उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच कांग्रेस पार्टी शनिवार, 8 जनवरी से यूपी में अपना वर्चुअल चुनाव अभियान ‘प्रियंका के साथ लाइव’ शुरू करेगी. आपको बता दें कि इस कार्यक्रम के तहत कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शनिवार दोपहर 2 बजे फेसबुक और यूट्यूब पर लाइव आकर लोगों से संवाद करेंगी.
ADVERTISEMENT
इस कार्यक्रम को लेकर प्रियंका गांधी ने फेसबुक पर शुक्रवार को कहा,
“लड़की हूं लड़ सकती हूं अभियान ने उत्तरप्रदेश में महिलाओं के सशक्तिकरण से जुड़ा एक सकारात्मक एजेंडा आपके सामने रखा है. आपके समर्थन से इस अभियान को हर रोज नई ऊर्जा मिल रही है. कल दोपहर 2 बजे मैं अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लाइव आकर हमारे अभियान से जुड़े आपके सवालों का जवाब दूंगी. #PriyankaKeSaathLive हैशटैग का इस्तेमाल कर अपने सवाल कॉमेंट बॉक्स में पूछें.”
प्रियंका गांधी
कांग्रेस प्रवक्ता सचिन रावत के मुताबिक, “शनिवार को कांग्रेस महासचिव खुद लोगों के सामने आएंगी और वर्चुअली बात करेंगी. इस दौरान प्रियंका महिलाओं और अन्य युवाओं से भी बात करेंगी. कोविड का खतरा लगातार बढ़ रहा है, ऐसे में…चुनाव आयोग राजनीतिक रैलियों पर रोक लगाए.”
बता दें कि कोविड के मामलों में वृद्धि के कारण, प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के साथ चर्चा के बाद चुनावी राज्य में फिजिकल मेगा रैलियों, टाउनहॉल, संवाद, मैराथन पर रोक लगा दी है.
अमेठी: दलित नाबालिग किशोरी के पैरों पर बरसाए डंडे, नोचे बाल? प्रियंका ने कहा- आंदोलन होगा
ADVERTISEMENT