यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान गाजियाबाद जिले में पहले चरण की वोटिंग के तहत 10 फरवरी को मतदान कराया गया था. अब यूपी चुनाव के नतीजे सामने आ रहे हैं, तो गाजियाबाद की भी राजनीतिक तस्वीर साफ हो रही है. आपको बता दें कि गाजियाबाद में कुल 5 विधानसभा सीटें हैं. इनमें लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद और मोदीनगर विधानसभा सीटें शामिल हैं.
ADVERTISEMENT
आइए आपको विस्तार से इन सभी 5 विधानसभा सीटों के रुझान बताते हैं.
अभी तक 5 में से 4 विधानसभा सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है.
-
लोनी: बीजेपी के प्रत्याशी नंदकिशोर गुर्जर आगे चल रहे, आरएलडी-एसपी प्रत्याशी मदन भैया पीछे
-
मुरादनगर: बीजेपी के अजीत पाल त्यागी आगे चल रहे, लोकदल के सुरेंद्र कुमार मुन्नी पीछे
-
साहिबाबाद: बीजेपी के सुनील शर्मा आगे चल रहे, एसपी के अमरपाल शर्मा से पीछे
-
गाजियाबाद: बीजेपी के अतुल गर्ग आगे चल रहे, बीएसपी के कृष्ण कुमार पीछे
-
मोदीनगर: बीजेपी की मंजू शिवाज आगे चल रहीं, आरएलडी-एसपी के सुदेश शर्मा पीछे
2017 और 2012 के चुनावों में गाजियाबाद की राजनीतिक तस्वीर कुछ ऐसी थी
-
लोनी विधानसभा
2017: इस चुनाव में लोनी सीट पर बीजेपी उम्मीदवार नंदकिशोर की जीत हुई थी. उन्होंने बीएसपी प्रत्याशी जाकिर अली को 42813 वोटों से हराया था.
2012: इस चुनाव में यहां बीएसपी की जीत हुई थी. बीएसपी उम्मीदवार जाकिर अली ने आरएलडी प्रत्याशी मदन भैया को 25248 वोटों से हराया था.
-
मुरादनगर विधानसभा
2017: मुरादनगर सीट भी इस चुनाव में बीजेपी के खाते में गई थी. बीजेपी उम्मीदवार अजित पाल त्यागी ने बीएसपी प्रत्याशी सूधन कुमार को 89612 वोटों से हराया था.
2012: इस चुनाव में मुरादनगर सीट पर बीएसपी प्रत्याशी वहाब ने एसपी उम्मीदवार राजपाल त्यागी को 3622 वोटों से हराया था.
-
साहिबाबाद विधानसभा
2017: इस चुनाव में यहां बीजेपी प्रत्याशी सुनील कुमार शर्मा ने कांग्रेस उम्मीदवार अमरपाल को 150685 वोटों से हराया था.
2012: साहिबाबाद सीट भी इस चुनाव में बीएसपी के खाते में गई थी. बीएसपी प्रत्याशी अमरपाल ने बीजेपी उम्मीदवार सुनील कुमार शर्मा को 24348 वोटों से हराया था.
-
गाजियाबाद विधानसभा
2017: गाजियाबाद सीट भी इस चुनाव में बीजेपी के खाते में गई थी. बीजेपी प्रत्याशी अतुल गर्ग ने बीएसपी उम्मीदवार सुरेश बंसल को 70505 वोटों से हराया था.
2012: गाजियाबाद सीट पर इस चुनाव में बीएसपी प्रत्याशी सुरेश बंसल ने बीजेपी उम्मीदवार अतुल गर्ग को 12121 वोटों से हराया था.
-
मोदीनगर विधानसभा
2017: मोदीनगर सीट पर इस चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार मंजू शिवाज ने बीएसपी प्रत्याशी वहाब को 66582 वोटों से हराया था.
2012: इस चुनाव में मोदीनगर सीट पर आरएलडी प्रत्याशी सुधेश शर्मा की जीत हुई थी. उन्होंने बीएसपी उम्मीदवार राजपाल सिंह को 13949 वोटों से हराया था.
ADVERTISEMENT