यूपी चुनाव रिजल्ट: देखें गाजियाबाद की सभी 5 विधानसभा सीटों के रुझान, जानें कहां से कौन आगे

यूपी तक

• 06:27 AM • 10 Mar 2022

यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान गाजियाबाद जिले में पहले चरण की वोटिंग के तहत 10 फरवरी को मतदान कराया गया था. अब यूपी चुनाव के…

UPTAK
follow google news

यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान गाजियाबाद जिले में पहले चरण की वोटिंग के तहत 10 फरवरी को मतदान कराया गया था. अब यूपी चुनाव के नतीजे सामने आ रहे हैं, तो गाजियाबाद की भी राजनीतिक तस्वीर साफ हो रही है. आपको बता दें कि गाजियाबाद में कुल 5 विधानसभा सीटें हैं. इनमें लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद और मोदीनगर विधानसभा सीटें शामिल हैं.

यह भी पढ़ें...

आइए आपको विस्तार से इन सभी 5 विधानसभा सीटों के रुझान बताते हैं.

अभी तक 5 में से 4 विधानसभा सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है.

  • लोनी: बीजेपी के प्रत्याशी नंदकिशोर गुर्जर आगे चल रहे, आरएलडी-एसपी प्रत्याशी मदन भैया पीछे

  • मुरादनगर: बीजेपी के अजीत पाल त्यागी आगे चल रहे, लोकदल के सुरेंद्र कुमार मुन्नी पीछे

  • साहिबाबाद: बीजेपी के सुनील शर्मा आगे चल रहे, एसपी के अमरपाल शर्मा से पीछे

  • गाजियाबाद: बीजेपी के अतुल गर्ग आगे चल रहे, बीएसपी के कृष्ण कुमार पीछे

  • मोदीनगर: बीजेपी की मंजू शिवाज आगे चल रहीं, आरएलडी-एसपी के सुदेश शर्मा पीछे

2017 और 2012 के चुनावों में गाजियाबाद की राजनीतिक तस्वीर कुछ ऐसी थी

  • लोनी विधानसभा

2017: इस चुनाव में लोनी सीट पर बीजेपी उम्मीदवार नंदकिशोर की जीत हुई थी. उन्होंने बीएसपी प्रत्याशी जाकिर अली को 42813 वोटों से हराया था.

2012: इस चुनाव में यहां बीएसपी की जीत हुई थी. बीएसपी उम्मीदवार जाकिर अली ने आरएलडी प्रत्याशी मदन भैया को 25248 वोटों से हराया था.

  • मुरादनगर विधानसभा

2017: मुरादनगर सीट भी इस चुनाव में बीजेपी के खाते में गई थी. बीजेपी उम्मीदवार अजित पाल त्यागी ने बीएसपी प्रत्याशी सूधन कुमार को 89612 वोटों से हराया था.

2012: इस चुनाव में मुरादनगर सीट पर बीएसपी प्रत्याशी वहाब ने एसपी उम्मीदवार राजपाल त्यागी को 3622 वोटों से हराया था.

  • साहिबाबाद विधानसभा

2017: इस चुनाव में यहां बीजेपी प्रत्याशी सुनील कुमार शर्मा ने कांग्रेस उम्मीदवार अमरपाल को 150685 वोटों से हराया था.

2012: साहिबाबाद सीट भी इस चुनाव में बीएसपी के खाते में गई थी. बीएसपी प्रत्याशी अमरपाल ने बीजेपी उम्मीदवार सुनील कुमार शर्मा को 24348 वोटों से हराया था.

  • गाजियाबाद विधानसभा

2017: गाजियाबाद सीट भी इस चुनाव में बीजेपी के खाते में गई थी. बीजेपी प्रत्याशी अतुल गर्ग ने बीएसपी उम्मीदवार सुरेश बंसल को 70505 वोटों से हराया था.

2012: गाजियाबाद सीट पर इस चुनाव में बीएसपी प्रत्याशी सुरेश बंसल ने बीजेपी उम्मीदवार अतुल गर्ग को 12121 वोटों से हराया था.

  • मोदीनगर विधानसभा

2017: मोदीनगर सीट पर इस चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार मंजू शिवाज ने बीएसपी प्रत्याशी वहाब को 66582 वोटों से हराया था.

2012: इस चुनाव में मोदीनगर सीट पर आरएलडी प्रत्याशी सुधेश शर्मा की जीत हुई थी. उन्होंने बीएसपी उम्मीदवार राजपाल सिंह को 13949 वोटों से हराया था.

    follow whatsapp