UP चुनाव छठा चरण: CM योगी ने वोट डाल किया बड़ा दावा, जानें नतीजों पर क्या बोले

अभिषेक मिश्रा

• 02:43 AM • 03 Mar 2022

यूपी विधानसभा चुनावों में 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर छठे फेज का मतजान जारी है. इन जिलों में गोरखपुर भी शामिल है, जहां…

UPTAK
follow google news

यूपी विधानसभा चुनावों में 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर छठे फेज का मतजान जारी है. इन जिलों में गोरखपुर भी शामिल है, जहां की सदर सीट से खुद सीएम योगी आदित्यनाथ भी चुनाव लड़ रहे हैं. इस बीच सीएम योगी ने छठे चरण में अपना मतदान करते हुए यूपी चुनाव के नतीजों को लेकर बड़ा दावा किया है. सीएम योगी ने लोगों से मतदान की अपील भी की है.

यह भी पढ़ें...

सीएम योगी ने कहा,

“मैंने अपना मतदान किया, आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है. सभी मतदाताओं से है कि अपील कि बड़ी संख्या में वोट करें. माताओं-बहनों को सुरक्षा का माहौल मिला, सुशासन के लिए वोट करें.”

योगी आदित्यनाथ

इस बीच सीएम योगी ने दावा किया, “छठे चरण के बाद मत का रुझान बीजेपी को पूर्ण बहुमत से आगे है. सातवें चरण तक ये आंकड़ा 2017 से आगे दिखाई देगा. 2014, 2017, 2019 का रिकॉर्ड 2022 में भी बना रहेगा, माता बहनों में वोट के लिए जोश है.”

योगी आदित्यनाथ ने 80 बनाम 20 फीसदी वाली बात दोहराते हुए कहा कि ’80 फीसदी से ज्यादा बीजेपी का है, बाकी 20 फीसदी में विपक्ष बंटा है. मतदाता वंशवाद, भ्रष्टाचार, माफियावाद, आतंकवाद के समर्थाओं के खिलाफ मतदान करें. सब दलों को जांचा परखा गया है, सुशासन और बेहतर यूपी के लिए मतदान जरूरी है.’

UP चुनाव: छठे फेज में किन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर? जानिए हर बड़ी बात

    follow whatsapp