यूपी में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर वोटिंग की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, यहां सियासत में धर्म की एंट्री भी उतनी ही तेज होती जा रही है. पश्चिमी यूपी के चुनाव प्रचार में एक तरफ बीजेपी जहां मुजफ्फरनगर दंगे की याद दिला रही है, तो दूसरी तरफ तुष्टिकरण के लिए अखिलेश यादव को घेरती भी नजर आ रही है. इसी क्रम में ताजा हमला डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की तरफ से सामने आया है. मौर्य ने आरोप लगाया है कि अखिलेश यादव की सरकार में धर्म विशेष की बेटियों को ही सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता था.
ADVERTISEMENT
केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए कहा,
“फर्क साफ है. अखिलेश जी आपकी सरकार में तुष्टीकरण वोटबैंक की राजनीति के चलते सिर्फ धर्म विशेष की बेटियों को मिलता था सरकारी योजना का लाभ. अब सबका साथ सबका विकास के मंत्र से कन्या सुमंगला योजना से बिना भेदभाव सभी बेटियों को जन्म से स्नातक तक 6 चरणों में आर्थिक मदद. काम दमदार भाजपा सरकार.”
केशव प्रसाद मौर्य
साथ ही साथ केशव प्रसाद मौर्य ने एक दूसरे ट्वीट में समाजवादी पार्टी का गढ़ समझी जाने वाली मैनपुरी को लेकर भी तंज कसा. आपको बता दें कि सोमवार को अखिलेश यादव ने मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया है. इसके तुरंत बाद बीजेपी ने यहां से एसपी सिंह बघेल को अपना उम्मीदवार बनाया था.
डिप्टी सीएम मौर्य ने ट्वीट कर लिखा कि ‘मैनपुरी सपा का गढ़ नहीं, भाजपा का किला है, यहां कमल खिलेगा साइकिल पंचर होगी.’ असल में बीजेपी ने अखिलेश यादव को करहल विधानसभा सीट पर घेरने की रणनीति बनाई है. हालांकि, अखिलेश यहां से अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं. उन्होंने नामांकन के बाद यहां तक कहा था कि ‘यह चुनाव मैंने अपने नेता और यहां की जनता पर छोड़ दिया है.’
यूपी इलेक्शन: करहल से अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने पर मौजूदा SP विधायक का क्या कहना है?
ADVERTISEMENT