Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने गांधी परिवार को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि किसी अंग्रेज को सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है.अंग्रेजों से लड़ाई हमारे पूर्वजों ने लड़ी. लंबी लड़ाई लेकर हम अंग्रेजों से स्वतंत्र हुए. अब क्या फिर अंग्रेज हमारे ऊपर शासन करेंगे?
ADVERTISEMENT
उन्होंने आगे कहा कि अनेक पर्यटक आते हैं लेकिन घूम फिर के चले जाते हैं. कोई आकर राजनीति नहीं करता. ये परिवार भी अंग्रेज है.
Rahul Gandhi News: वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को लेकर मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि बहन को सरेआम चूमना हमारी संस्कृति नहीं.
बता दें कि 3 जनवरी को कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा‘ गाजियाबाद में थी. इस दौरान मंच पर राहुल गांधी ने बहन प्रियंका को दुलार करते हुए उनके गाल पर किस किया था.
मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि राहुल गांधी भारतीय संस्कृति को क्या समझेंगे? कोई अपनी बहन को इस तरीके से सार्वजनिक तौर पर किस करता है? बेहद शर्मनाक.
उन्होंने कहा कि कौन सा भारतीय इस तरीके से किस करता है? भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं, टीशर्ट पहन कर. अरे जरा अपने पूर्वजों से वह सीख लेते, सब धोती कुर्ता पहन कर करते हैं…हमारी भारतीय संस्कृति को तो समझो.
बीजेपी नेता ने कहा कि जो राहुल गांधी रायबरेली और अमेठी नहीं बचा पाए वो भारत क्या जोड़ेंगे? बीजेपी को भारत जोड़ा यात्रा से चिंता करने की जरूरत नहीं है.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और उनका गांधी परिवार आज भी अंग्रेज है, जो अंग्रेजी सभ्यता का पालन करते हैं और दुनिया के सामने भारत को शर्मसार करते हैं.
राहुल गांधी द्वारा आरएसएस (RSS) को कौरव कहने पर मंत्री ने कहा कि क्या राहुल गांधी खुद पांडव हैं? जो इस तरीके का व्यवहार करते हैं, जिन्हें संत और पुजारी में फर्क नहीं पता है, वह गौरव की क्या बात करेगा.
‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान राहुल गांधी और राकेश टिकैत के बीच मुलाकात में क्या हुआ?
ADVERTISEMENT