UP निकाय चुनाव: फिरोजाबाद में भाजपा, सपा, बसपा से चुनाव लड़ने के लिए क्या करना होगा? जानिए

सुधीर शर्मा

• 08:45 AM • 12 Nov 2022

UP Nagar Nikay Chunav 2022: नगर निकाय चुनाव में अब चंद हफ्ते ही रह गए हैं. फिरोजाबाद जनपद में 8 निकायों पर चुनाव होना है.…

UPTAK
follow google news

UP Nagar Nikay Chunav 2022: नगर निकाय चुनाव में अब चंद हफ्ते ही रह गए हैं. फिरोजाबाद जनपद में 8 निकायों पर चुनाव होना है. संभावित प्रत्याशियों ने अभी से राजनीतिक कार्यालयों के चक्कर काटने शुरू कर दिए हैं. इस बीच हमने राजनीतिक दलों से यह जानने की कोशिश की है कि आखिर कौन-कौन चुनाव लड़ सकता है और पार्टी किन प्रत्याशियों को टिकट देगी?

यह भी पढ़ें...

निकाय चुनाव के लिए आवेदक को फॉर्म भरकर कार्यालय में जमा करना होगा: सपा

समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रमेश चंचल और महानगर अध्यक्ष योगेश गर्ग ने बताया कि जो भी सभासद, पार्षद, मेयर, नगर पालिका अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव सपा के चुनाव चिह्न पर लड़ना चाहता है, तो उसका सबके पहले सपा का सक्रिय सदस्य होना जरूरी है. पार्टी के प्रदेश कार्यालय से आवेदक के लिए एक निर्धारित फॉर्म जारी होगा, जिसे भरकर उसे देना होगा. इसके लिए 10 लोगों की एक कोर कमेटी का गठन कर दिया गया है. अगर दूसरे दलों के नेता भी समाजवादी पार्टी के चुनाव चिह्न पर लड़ना चाहता हैं, तो उन्हें पहले सक्रिय पार्टी की सदस्यता ग्रहण करनी पड़ेगी.

पार्टी कार्यालय में आवेदक को अपना बायोडाटा जमा करना होगा: भाजपा

भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार और महानगर उपाध्यक्ष श्रीनिवास शर्मा के अनुसार, पार्टी में किसी भी कार्यकर्ता को किसी भी स्तर की टिकट दी जा सकती है. जो लोग चुनाव लड़ना चाहते हैं उन्हें अपना एक बायोडाटा और कवर लेटर कार्यालय में जमा करना होगा. राकेश शंखवार कहते हैं कि किसी भी परिस्थिति में कोई अगर भारतीय जनता पार्टी में धन लेने या देने की बात करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

बसपा के टिकट से लड़ने के लिए ये करना होगा-

बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता हेमंत प्रताप सिंह और ज्ञान सिंह ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी ने पूरी रणनीति बना रखी है, सभी निकाय की सीटों पर बसपा बिना किसी के समर्थन के चुनाव लड़ेगी और विजई होगी. हेमंत प्रताप सिंह कहते हैं कि आवेदक को प्रार्थना पत्र देना होगा जिस पर उस सेक्टर अध्यक्ष की सहमति होना जरूरी है. इसके बाद जोन कमेटी प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर देगी. हेमंत प्रताप सिंह के अनुसार, अगर किसी आवेदक से कोई धन उगाही की बात करता है, तो इसकी शिकायत कार्यालय में वरिष्ठ पदाधिकारियों से की जाए.

पूर्व निर्धारित फॉर्म भरकर जमा करने पर ही प्रत्याशी के आवेदन पर विचार किया जाएगा: कांग्रेस

जिले की कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष संदीप तिवारी के मुताबिक, जिला कार्यालय में एक निशुल्क फॉर्म उपलब्ध कराया गया है जहां से आवेदक फार्म प्राप्त करके उसको भरकर भेज सकते हैं. अगर कोई अन्य दलों के कार्यकर्ता कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ना चाहती हैं, तो वे भी फॉर्म भरकर ही जमा करें, उन्हीं पर ही विचार किया जाएगा.

फिरोजाबाद: नगर निकाय चुनाव के लिए हलचलें तेज, सभी पार्टियों को आरक्षण लिस्ट का इंतजार

    follow whatsapp