Nagar Nigam Mayor Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की मेयर सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने कब्जा जमा लिया है. भाजपा मेयर प्रत्याशी सुषमा खर्कवाल ने सपा उम्मीदवार वंदना मिश्रा को चुनावी शिकस्त दे दी है. भाजपा प्रत्याशी सुषमा खर्कवाल ने बड़ी जीत हासिल की है.
ADVERTISEMENT
कैसे थे पिछले साल के परिणाम?
गौरतलब है कि पिछली बार लखनऊ में भाजपा की संयुक्ता भाटिया ने जीत हासिल की थी. उन्हें 377166 वोट मिले थे. वहीं, सपा की मीरा वर्धन 245810 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रही थीं. आपको बता दें कि कांग्रेस की प्रेमा अवस्थी को 245810 जबकि बसपा की बुलबुल गोडीयाल को 83120 वोट मिले थे. गौरतलब है चुनाव में कोंग्रेस और बसपा के प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई थी.
ADVERTISEMENT