UP Nikay Chunav: प्रत्याशियों के लिए नामांकन फॉर्म भरने की फीस और खर्च की राशि हुई तय

सुधीर शर्मा

• 05:47 AM • 06 Nov 2022

Firozabad News: फिरोजाबाद में अभी नगर निकाय चुनाव होने में चंद दिन रह गए हैं. वहीं, जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है.…

UPTAK
follow google news

Firozabad News: फिरोजाबाद में अभी नगर निकाय चुनाव होने में चंद दिन रह गए हैं. वहीं, जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. आपको बता दें कि प्रत्याशियों के लिए नामांकन फॉर्म भरने की फीस और खर्च की राशि तय कर ली गई है. मिली जानकारी के अनुसार, इस बार मेयर प्रत्याशी को 1000 रुपये में फॉर्म मिलेगा जबकि जमानत राशि 12 हजार रुपये होगी. दूसरी तरफ नगर निगम पार्षद प्रत्याशी को 400 रुपये में फॉर्म मिलेगा और जमानत राशि 2500 रुपये होगी. 

यह भी पढ़ें...

इसके अलावा, नगर पालिका के चेयरमैन पद के लिए फार्म 500 रुपये में फॉर्म मिलेगा जबकि जमानत राशि 8 हजार रुपये होगी. नगर पालिका सभासद का फॉर्म 200 रुपये में मिलेगा तथा जमानत राशि 2 हजार रुपये होगी. वहीं, नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए 250 रुपये में फॉर्म मिलेगा और जमानत राशि 5 हजार रुपये होगी. बता दें कि महिला प्रत्याशियों और अनुसूचित जाती के प्रत्याशियों को इसकी आधी रकम पर फॉर्म मिल जाएगा.

निर्वाचन आयोग की ओर से जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार, नगर पालिका मेयर, पालिका अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी की उम्र 30 वर्ष तथा पार्षद व सभासद की उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.

चुनाव खर्च भी निर्धारित किया गया 

नगर निकाय चुनाव में प्रत्याशियों द्वारा खर्च किए जाने वाली धनराशि की बात करें तो मेयर प्रत्याशी 35 लाख रुपए तक ही चुनाव में खर्च कर सकेंगे. वहीं, नगर निगम पार्षद पद के प्रत्याशी 3 लाख रुपये खर्च कर सकेंगे. नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी चुनाव में 9 लाख रुपये खर्च कर सकेंगे. नगर पालिका सभासद चुनाव में 2 लाख रुपये खर्च कर सकेंगे. वहीं, नगर पंचायत अध्यक्ष ढाई लाख रुपये खर्च कर सकेंगे और नगर पंचायत सभासद 50 हजार रुपये खर्च कर सकेंगे.

फिरोजाबाद: छिपकली घुसने से 10 फीट गहरे नाले में गिरी कार? जानिए इस अजीबोगरीब मामले को

    follow whatsapp