Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश विधानसभा में मानसून सत्र का आगाज सोमवार को हो चुका है. इस मानसून सत्र की कार्यवाही की शुरुआत में काफी हंगामे के साथ हुई. वहीं सत्र में जौनपुर के मछलीशहर से समाजवादी पार्टी विधायक रागिनी सोनकर ने योगी सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग पर एक के बाद एक कई सवाल खड़े किए. विधायक रागिनी सोनकर ने प्रश्नकाल के दौरान डिप्टी सीएम और सूबे के स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक के सामने कई मुद्दों को उठाया.
ADVERTISEMENT
रागिनी सोनकर ने कर दी सवालों की बौछार
मछलीशहर सीट से समाजवादी पार्टी की विधायक रागिनी सोनकर ने प्रश्नकाल के दौरान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के सामने सवाल उठाते हुए कहा कि, 'जिला अस्पतालों की स्थिति, डॉक्टरों की कमी और कैंसर जैसी बीमारी को लेकर कई सवाल किए. जौनपुर का मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में पानी भरा है. उन्होंने कहा कि यह स्वास्थ्य मंत्री के लिए शर्मिंदगी की बात है. उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश के अस्पतालों में डॉक्टर्स की कमी है. इस दौरान उन्होंने जौनपुर जिला अस्पताल की कुछ तस्वीरें भी सदन में लहराया.' विभाग की ओर से आए जवाब पर तंज कसते हुए विधायक ने कहा कि, 'सरकार जवाब में कहती है, हमने इतनी जगह मेडिकल कॉलेज बनाए, इतने जिला अस्पताल बनाए, इतनी डायलिसिस मशीन लगाई.
सपा विधायक ने कैंसर को लेकर पूछा और कहा कि, 'पूरे देश में कैंसर के सबसे ज्यादा मरीज प्रदेश में है. 2024 में करीब 16 लाख मरीज हैं, हर साल दो लाख मरीज बढ़ रहे हैं. उनके लिए सरकार ने क्या व्यवस्था की है? क्योंकि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीज प्राइवेट अस्पताल में जाता है तो उसका बल बढ़ जाता है. गरीब मरीज कहां से खर्च उठाएगा.'
ADVERTISEMENT