बुधवार को ओम बिरला एक बार फिर लोकसभा अध्यक्ष चुने गए. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव सहित विभिन्न नेताओं ने उन्हें बधाई दी. इसी क्रम में यूपी के नगीना से पहली बार सांसद बने आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के चंद्रशेखर आजाद भी ओम बिरला को बधाई देने के लिए खड़े हुए. यह संसद में चंद्रशेखर आजाद का पहला संबोधन था. इसी बीच कुछ ऐसा हुआ जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
असल में स्पीकर ओम बिरला ने जब चंद्रशेखर आजाद का नाम पुकारा तो भीम आर्मी चीफ को लगा कि उनका माइक चालू नहीं है. उन्होंने स्पीकर से ये बात कही. तब ओम बिरला ने कहा कि वह एक सेकेंड इंतजार करें और फिर चंद्रशेखर आजाद ने अपनी बात रखनी शुरू की.
चंद्रशेखर आजाद ने ओम बिरला को शुभकामनाएं दीं और कहा कि एक परेशानी के वक्त उन्होंने उनको संरक्षण दिया था. चंद्रशेखर ने कहा कि उनकी पार्टी एक नई पार्टी है और वह अपने लोगों की आजाद आवाज हैं. ऐसे में उन्हें संरक्षण दिया जाना चाहिए तभी वो अपने समाज के पीड़ित लोगों की बात रख पाएंगे. चंद्रशेखर ने छत्रपति शाहू जी महाराज की जयंती की बधाई भी दी.
चंद्रशेखर के पहले संबोधन के वीडियो को यहां नीचे देखा जा सकता है.
ADVERTISEMENT