UP News: एक तरफ असुर वेब सीरीज का दूसरा सीजन आया है, तो दूसरी तरफ यूपी की सियासत में भी ‘असुर’ की एंट्री हो गई है. असल में यह पूरा मामला शिवपाल यादव के एक बयान से शुरू हुआ. असल में शिवपाल यादव (Shivpal Yadav News) सीतापुर के नैमिषारण्य में थे. यहां पत्रकारों संग बातचीत में उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया, जिसपर अब सियासत तेज होती नजर आ रही है. आपको बता दें कि शुक्रवार को समाजवादी पार्टी ने नैमिषारण्य के दो दिवसीय जन जागरण अभियान की शुरुआत की है. यहां शिवपाल यादव भी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने पहुंचे थे. इसी क्रम में वह असुर का जिक्र कर बैठे और अब केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडेय ने इसपर पलटवार किया है.
ADVERTISEMENT
यहां शिवपाल यादव ने एक सवाल के जवाब में कहा कि समाजवादी पार्टी यहां से निकल कर अब असुरों का नाश करेगी. शिवपाल यादव ने कहा कि नैमिषारण्य की धरती असुरों के संहार के लिए जानी जाती है. उन्होंने कहा प्रशिक्षण शिविर में सपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा से लड़ने का प्रशिक्षण दिया जाएगा. ऐसा कहा जा रहा है कि प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने इशारों इशारों में भारतीय जनता पार्टी को असुर की संज्ञा दे दी और कहा कि असुरों का नाश होगा.
अब शिवपाल यादव के असुर वाले बयान पर भारतीय जनता पार्टी के सीनियर लीडर और केंद्रीय मंत्री डॉं महेंद्र नाथ पांडेय का पलटवार किया है. उन्होंने चंदौली में कहा कि भाजपा दैवीय शक्तियों की पार्टी है, सपा की आसुरी प्रवृत्ति को समूल नाश कर देगी.
डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा, ‘बीजेपी का प्रभाव आज विरोधी दलों के सर पर चढ़कर बोल रहा है. वरना हज हाउस और कब्रिस्तान की दीवार बनाने वाली पार्टी भी पुराणों की रचना करने वाले नैमिषारण्य मैं प्रशिक्षण शिविर कर रही है, यह भाजपा का ही प्रभाव है. मैं उनको बताना चाहता हूं कि भाजपा दैवीय शक्तियों की पार्टी है, सपा की आसुरी प्रवृत्ति को समूल नाश कर देगी.इसमें कोई संशय नहीं है.’
ADVERTISEMENT