डिंपल यादव के घर ये किसने भेज दिया शुद्ध घी का एक पूरा डिब्बा?

यूपी तक

• 02:15 PM • 18 Jan 2024

अयोध्या में एक तरफ 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है, तो वहीं दूसरी तरफ प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर…

UPTAK
follow google news

अयोध्या में एक तरफ 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है, तो वहीं दूसरी तरफ प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर सियासत तेज हो गई है. पिछले दिनों समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 22 जनवरी को दीप जलाकर उत्सव मनाने वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी थी.

यह भी पढ़ें...

दरअसल, पीएम मोदी ने अयोध्या राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर सभी देशवासियों से आह्वान किया था कि 22 जनवरी को सभी लोग दीप उत्सव मनाएं. पीएम मोदी के इस बयान पर डिंपल ने कहा था कि मोदी जी दीपउत्सव के लिए घी कौन देगा? डिंपल के इस बयान को मध्यप्रदेश के छतरपुर में रहने वाले डॉक्टर एमएल अग्निहोत्री ने टीवी चैनल पर सुना था. इसके बाद अब उन्होंने डिंपल यादव को 22 जनवरी को दीपोत्सव के लिए शुद्ध घी से भरा एक डिब्बा स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजा है.

स्पीड पोस्ट के साथ ही डॉक्टर ने एक पत्र भी डिंपल यादव को भेजा है. इसमें उन्होंने कहा है, “डिंपल जी 22 जनवरी को दीपोत्सव कार्यक्रम में आप भी शामिल होइए और आपकी मांग के अनुसार दीपोत्सव के लिए घी भेज रहा हूं. मुझे उम्मीद है कि आप दीपोत्सव कार्यक्रम में जरूर सम्मिलित होकर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के कामकाज में हिस्सेदारी निभाएंगी.

(रिपोर्ट-लोकेश चौरसिया)

    follow whatsapp