Akhilesh Yadav News: 11 अक्टूबर यानी आज समाजवादी नेता जयप्रकाश नारायण की जयंती है. साल 2023 की तरह इस बार भी जय प्रकाश नारायण की जयंती यूपी सरकार और समाजवादी पार्टी के बीच तकरार की वजह बन गई है. सरकार ने JPNIC भवन में सपा चीफ और पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्माण कार्य का हवाला देकर जाने से मना किया है, जबकि अखिलेश यादव वहां जाने पर अड़ गए हैं. इसी को लेकर सूबे की राजधानी लखनऊ में भारी सियासी बवाल मचा हुआ है. इस दौरान जब अखिलेश ने अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया, तो उन्होंने कई बड़े बयान दिए. उन्होंने बिहार के सीएम और भाजपा के सहयोगी नीतीश कुमार को लेकर भी बड़ी बात कही, जिससे हलचल तेज हो गई है. जानें अखिलेश ने क्या-क्या कहा?
ADVERTISEMENT
अखिलेश यादव ने कहा, "जयप्रकाश नारायण की जयंती के दिन JPNIC के म्यूजियम में जाकर उनकी जयंती मनाते हैं, लेकिन पता नहीं क्या कारण है कि आज सरकार हमें रोक रही है. माल्यार्पण नहीं करने दे रही है. भाजपा ने हर अच्छा काम रोका है, लेकिन आज हम लोग सड़क पर खड़े होकर अगर जयप्रकाश नारायण को याद भी कर रहे हैं तो ये सरकार हमें रोकना चाहती है कि हम माल्यार्पण न करें. लेकिन हम लोगों ने यहां सड़क पर ही माल्यार्पण कर दिया."
सपा चीफ ने कहा, "जयप्रकाश नारायण के नाम पर जो इमारत बनाई गई है, उसे इसलिए ढका गया है क्योंकि उसके पीछे साजिश है. साजिश ये है कि वे उसे बेचना चाहते हैं. ऐसी सरकार जो म्यूजियम बेच रही हो उससे क्या उम्मीद की जा सकती है. समाजवादी पार्टी के लोग हर साल उनकी जयंती मनाते रहे हैं और उसी तरह से मनाते रहेंगे. हम लोग वहीं जाकर भारत रत्न जयप्रकाश नारायण को सम्मान देने का काम करेंगे. यह सरकार गूंगी-बहरी तो है ही लेकिन आज कल इसे दिखाई भी नहीं दे रहा है. सही मायने में यह एक विनाशकारी सरकार है."
नीतीश को लेकर अखिलेश ने दिया ये बयान
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, "बहुत से समाजवादी लोग सरकार में हैं जो सरकार को चला रहे हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके (जय प्रकाश नारायण) आंदोलन से निकले हैं, यह नीतीश कुमार के लिए उस सरकार से समर्थन वापस लेने का मौका है, जो समाजवादियों को जय प्रकाश नारायण की जयंती पर श्रद्धांजलि देने की अनुमति नहीं दे रही है."
ADVERTISEMENT