उत्तर प्रदेश में सत्ता पक्ष और विपक्ष के कई नेताओं ने अलग-अलग अंदाज में लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं.
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, ”प्रकाश पर्व दीपावली की आप सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. मां लक्ष्मी की कृपा से प्रत्येक घर सुख-शांति, समृद्धि और आरोग्यता के आलोक से आलोकित हो. प्रभु श्री राम की कृपा से समस्त मानवों के चित्त सत्य की आभा से दीप्त हों. यह पर्व सम्पूर्ण सृष्टि के लिए मंगल व सुख का कारक बने.”
सीएम योगी ने यह वीडियो पोस्ट कर भी ‘शुभ दीपावली’ का संदेश दिया है.
समाजवादी पार्टी (एसपी) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कुछ इस अंदाज में दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं.
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर कहा, ”समस्त देश और प्रदेशवासियों को दीपोत्सव (दीपावली) की हार्दिक बधाई और अनंत शुभकामनाएं. माता लक्ष्मी व गणेश जी सभी के जीवन में सुख, समृद्धि व शांति की वर्षा करें.”
बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) चीफ मायावती ने कहा, ”उत्तर प्रदेश सहित समस्त देशवासियों को दीपावली पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. इस उत्सव को भी सभी लोग कोरोना संबंधी सरकारी निर्देशों के अनुसार सुरक्षित तौर पर व सौहार्द रूप में ही मनाएं तो यह उचित होगा.”
दिवाली के मौके पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, ”रंगोली के रंग आपके जीवन में भर जाएं. दीयों का उजाला आपके जीवन को सुख, समृद्धि एवं खुशियों की रोशनी से भर दे. आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं.”
दिवाली के मौके पर प्रियंका गांधी ने बनाई रंगोली, वीडियो पोस्ट कर दीं शुभकामनाएं
ADVERTISEMENT