Uttar Pradesh News : कानपुर के रामा मेडिकल यूनिवर्सिटी में हॉस्टल में MBBS छात्र साहिल की मौत के मामले में पुलिस की जांच जारी है. फिलहाल पुलिस छात्र के मौत के मामले में किसी भी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है. पुलिस एक तरफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है तो वहीं घटनास्थल पर मिले सबूत ये इशारा कर रहे हैं कि छात्र की मौत एक हादसे की वजह से हुई है.
ADVERTISEMENT
बर्थडे के दिन मौत का तोहफा!
आपको बता दें कि पुलिस ने हॉस्टल के छात्रों और साहिल के दोस्तों से पूछताछ की. पूछताछ में छात्रों ने पुलिस को बताया कि घटना वाली रात 2 बजे साहिल के जूनियर ने उसे कमरे के पास दिवार पर पेशाब करते हुए देखा, जिसे रह समझ गया कि वह काफी नशे में है. उस फ्लोर पर CCTV तो लगा है लेकिन पुलिस की माने तो छात्र रात को ट्यूबलाइट बंद कर देते हैं क्योंकि कमरे में रोशनी जाती है, जिसके कारण CCTV में सिर्फ अंधेरा ही दिख रहा है.
पुलिस हर एंगल से कर रही जांच
पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है कि रात को नशे में होने के कारण जब साहिल बालकनी के पास खड़ा था, जिसकी हाइट बहुत कम है, तो हो सकता है कि वह नीचे गिर गया हो. क्योंकि सीढ़ियो के पत्थर नुकीले थे तो वह गिरने से उसके चोट आई और पसली भी टूट गई. जिसका जिक्र पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में है. वहीं हॉस्टल के छात्रों का कहना है कि साहिल का स्वभाव बहुत अच्छा था. किसी से लड़ाई नहीं होती थी खुद से आकर सामने से बात करता था. हॉस्टल में सबसे उसकी रिश्ते अच्छे थे तो उन्हें नहीं लगता कि उसका मर्डर हुआ है. हां रात को नशे में होने के कारण हो सकता है कि वह नीचे गिर गया हो.
परिवार ने जताई हत्या की आशंका
फिलहाल पुलिस की टीमें भी लगातार हॉस्टल में बनी हुई है और फॉरेंसिक टीम ने सैंपल लेकर लैब भेज दिए हैं. CCTV खंगाले जा रहे हैं लेकिन अभी तक पुलिस को हत्या के विषय में सबूत हाथ नही लगा है. साहिल उसकी गर्लफ्रेंड और साथी हॉस्टल के छात्रों के फोन लेकर भी जांच की गई. लेकिन उसमे भी कुछ सामने नहीं आया जिसे आपसी रंजिश कि कोई बात हो. फिलहाल पुलिस का कहना है कि घर वालों ने हत्या की तहरीर दी है इसलिए हत्या का मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है. जल्द ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचकर इस पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.
ADVERTISEMENT