समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी को सिर्फ ‘जीभ चलाना’ (जुबान चलाकर दावा करना) और ‘जीप चढ़ाना’ ही आता है.
ADVERTISEMENT
शनिवार को एसपी मुख्यालय के डॉक्टर राम मनोहर लोहिया सभागार में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अखिलेश ने बीजेपी सरकार के पूरे कार्यकाल को विफलताओं से भरा बताया. उन्होंने कहा, ‘बीजेपी सरकार की कुनीति के चलते उत्तर प्रदेश पिछड़ता गया और महंगाई, बेरोजगारी पर कोई नियंत्रण नहीं हुआ. कानून व्यवस्था बदतर होती गई.’
अखिलेश ने कहा,
‘सच तो यह है कि भाजपा को दो ही काम आते हैं: जीभ चलाना और जीप चढ़ाना। लोगों को कुचलना और उनकी आवाज को दबाना ही उनका एजेण्डा हैं.’
एसपी चीफ अखिलेश यादव
बता दें कि तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों को थार जीप से कुचलने और इसके बाद भड़की हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में किसानों ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा ‘टेनी’ के पुत्र आशीष मिश्रा के खिलाफ हत्या और जान-बूझकर किसानों को कुचलने के आरोप में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने आशीष मिश्रा और उनके सहयोगियों को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है.
एसपी मुख्यालय से शनिवार को जारी बयान के अनुसार अखिलेश ने कहा है, ‘बीजेपी अजीब पार्टी है, जो बिना कुछ किए ही ताल ठोक रही है. बीजेपी की डबल इंजन सरकार ने समाज के हर वर्ग को परेशान किया है और खुद तो कुछ किया नहीं, समाजवादी सरकार के कामों को ही अपना बताकर विज्ञापनों में छपती रही है.’
2022 के चुनाव लोकतंत्र की परीक्षा की घड़ी
अखिलेश यादव ने कहा कि 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों से राष्ट्रीय राजनीति की दिशा भी तय होगी और लोकतंत्र के लिए भी यह परीक्षा की घड़ी होगी. एसपी प्रमुख ने कार्यकर्ताओं को सजग करते हुए कहा, ‘बीजेपी के संभावित षडयंत्रों से हमें सावधान रहना है. चूंकि बीजेपी बहुत शातिर है इसलिए इस बार कोई गलती नहीं होनी चाहिए और समाजवादी कार्यकर्ताओं, नेताओं को बूथ स्तर तक पार्टी की मजबूती के लिए जुटना होगा.’ उन्होंने दावा किया कि समाजवादी सरकार बनने पर ही लोगों की परेशानियां दूर होंगी और किसानों-नौजवानों के हितों का संरक्षण होगा.
ADVERTISEMENT