उत्तर प्रदेश में दोबारा सत्ता वापसी की कोशिश में जुटी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने निषाद पार्टी के साथ लखनऊ में संयुक्त रैली की. इस रैली में केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रैली को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों को जमकर निशाने पर लिया.
ADVERTISEMENT
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी), समाजवादी पार्टी (एसपी) की सरकारों ने मछुआरों को पट्टा देने के काम को बंद करने का प्रयास किया था, लेकिन हमारी सरकार मछुआरा समाज को मछली पालन के लिए पट्टा देने का काम कर रही है.
उन्होंने कहा कि कौन ऐसा भारतीय होगा जो भारत की सुरक्षा के प्रति जागरूक नहीं होगा. कांग्रेस, बीएसपी, एसपी ने कभी देश की सुरक्षा के मुद्दे को गंभीरता से नहीं लिया.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा,
पहली बार देखने को मिला जब प्रधानमंत्री जी ने देश की बागडोर संभाली तो विरोधी देशों को मुंहताड़ जवाब देने का काम किया.
योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश
उन्होंने कहा, “मैं कहना चाहता हूं कि उत्तर प्रदेश में किसी के साथ अन्याय नहीं होगा, किसी का शोषण नहीं होगा. लेकिन माफियाओं और अपराधियों पर बुलडोजर चलता रहेगा.”
योगी सरकार का दावा, ऑक्सीजन की कमी से मौत नहीं, अखिलेश बोले- हमने श्मशान में लगी लाइन देखी
ADVERTISEMENT