उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले यूपी तक ने चुनाव विश्लेषक संजय कुमार से खास बातचीत की है. इस दौरान हमने यह जानने की कोशिश की है कि मौजूदा वक्त में सियासी हवा का रुख किस तरफ दिख रहा है और आने वाले दिनों में कौन से पहलू चुनाव के लिए निर्णायक साबित हो सकते हैं.
ADVERTISEMENT
चुनाव को लेकर अपने आकलन पर संजय कुमार ने कहा कि यूपी में इस बार मुख्य तौर पर दो धुव्रीय चुनाव है. उन्होंने कहा,
”एक तरफ समाजवादी पार्टी और उसके सहयोगी दल हैं, तो दूसरी तरफ बीजेपी और उसके सहयोगी दल हैं. अगर मैं आज की स्थिति में अपने आकलन की बात करूं तो मुझे लगता है कि बीजेपी और उसके सहयोगी दल चार कदम आगे दिखाई दे रहे हैं, लेकिन समाजवादी पार्टी बीजेपी को कड़ी टक्कर दे रही है.”
संजय कुमार, चुनाव विश्लेषक
संजय कुमार ने कहा, ”जिस तरह से प्रचार-प्रसार हो रहा है, भले ही बीजेपी कह रही है कि वो विकास के नाम पर चुनाव लड़ेगी, उसने विकास के बहुत काम किए हैं. समाजवादी पार्टी भी वादे कर रही है कि उसकी सरकार बनी तो वो क्या-क्या करेगी, लेकिन मुझे लगता है कि आखिर में चुनाव का धार्मिक आधार पर धुव्रीकरण हो जाएगा. जैसे ही ऐसा होगा तो इसका फायदा बीजेपी को मिलेगा.”
उन्होंने कहा, ”कई चुनावों में हमने देखा है कि धार्मिक आधार पर धुव्रीकरण की रणनीत बीजेपी आखिरी ओवरों में लाती है, लेकिन यहां तो चुनाव की घोषणा हुई भी नहीं है, मगर सारी पार्टियां वोटरों को धार्मिक आधार पर लुभाने की कोशिश में दिख रही हैं. इस आधार पर मुझे लगता है कि बीजेपी चार कदम आगे है.”
कुमार ने कई दिलचस्प बातें बताई हैं, जिनको आप ऊपर दिए गए वीडियो में देख सकते हैं.
UP में आज विधानसभा चुनाव हुए तो किसकी जीत होगी? जानिए एक्सपर्ट की राय
ADVERTISEMENT