अखिलेश ने CM योगी पर कसा तंज तो BJP ने 2014,17 और 19 की जीत का जिक्र कर ये कहा

यूपी तक

• 01:38 PM • 04 Jan 2022

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी (एसपी) और राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच ट्विटर पर वार शुरू…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी (एसपी) और राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच ट्विटर पर वार शुरू हो गया है. एसपी चीफ और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ट्विटर पर आमने-सामने हो गए हैं.

यह भी पढ़ें...

दरअसल, 3 जनवरी को अखिलेश यादव ने सीएम योगी के एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट ट्वीट करते हुए तंज कसा. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “अब समझ में आया बीजेपी के अपमानित होने का कारण….”

यूपी बीजेपी ने अखिलेश यादव के इस ट्वीट को लेकर उन पर पलटवार किया. यूपी बीजेपी ने 2014 के लोकसभा चुनाव, 2017 के विधानसभा चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव का जिक्र कर अखिलेश यादव पर निशाना साधा.

यूपी बीजेपी ने ट्वीट कर कहा, “बीजेपी को तो 2014 में 71, 2017 में 312 और 2019 में 62 सीट का जनादेश रूपी सम्मान यूपी की जनता ने दे दिया है. बीजेपी के पास तो जनादेश के सम्मान का सर्टिफिकेट है. आप तो ये बताओ ‘बबुआ’ कि पिता और चाचा को धकिया कर अपमानित करने का कारण क्या था ? ये ‘कारण’ समझ में नहीं आया!”

चुनावी सीजन में ट्विटर पर दोनों पार्टियों के बीच समय-समय पर सियासी वार देखने को मिल रहा है. ऐसा लग रहा है कि चुनाव ट्विटर समेत सोशल मीडिया पर भी लड़ा जा रहा है.

अखिलेश यादव या योगी आदित्यनाथ, जानिए किसने अपनी सरकार में ज्यादा जिलों के नाम बदले

    follow whatsapp