बुलंदशहर: ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार तीन की मौत, एक गंभीर घायल, मचा कोहराम

भाषा

• 04:24 AM • 19 Feb 2023

Bulandshahr News: बुलंदशहर जिले के औरंगाबाद थानाक्षेत्र में ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार चार लोगों को कुचल दिया, जिसमें तीन की मौत हो गई. ये सभी…

UPTAK
follow google news

Bulandshahr News: बुलंदशहर जिले के औरंगाबाद थानाक्षेत्र में ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार चार लोगों को कुचल दिया, जिसमें तीन की मौत हो गई. ये सभी शादी में शामिल होने के लिए जा रहे थे.

यह भी पढ़ें...

पुलिस के अनुसार, शनिवार देर शाम को बुलंदशहर के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के सराय छबीला के 21 साल का सुमित, 8 साल का अंश और सिकंदराबाद थानाक्षेत्र की 19 साल की आशा, गौतमबुद्ध नगर जिले के दनकौर थानाक्षेत्र की रहने वाली 20 साल की पारुल,  मोटरसाइकिल से शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे. शादी का कार्यक्रम बुलंदशहर के खानपुर थानाक्षेत्र के मनिया टिकरी गांव में था.

पुलिस के मुताबिक वहां से लौटने के दौरान रास्ते में औरंगाबाद थानाक्षेत्र में चरोरा गांव के पास उनकी मोटरसाइकिल में ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे सुमित, अंश और पारुल की मौत हो गई.

इस पूरे मामले पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय कुमार चौहान ने बताया, “सूचना मिली कि औरंगाबाद थाना इलाके में एक बाइक और कैंटर के टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई. 1 घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है.

पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय कुमार चौहान ने आगे बताया कि ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है. मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

 

    follow whatsapp