अतीक अहमद और अशरफ पर चल रही थीं गोलियां, जो कैमरामैन शूट कर रहा था उसने ये सब देखा

समर्थ श्रीवास्तव

16 Apr 2023 (अपडेटेड: 16 Apr 2023, 08:21 AM)

Atiq Ahmed Murder Case Update: गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद (60) और उसके भाई अशरफ अहमद की शनिवार रात को प्रयागराज में हमलावरों ने…

UPTAK
follow google news

Atiq Ahmed Murder Case Update: गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद (60) और उसके भाई अशरफ अहमद की शनिवार रात को प्रयागराज में हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. बता दें कि ये वारदात तब हुई, जब पुलिस दोनों भाइयों को मेडिकल चेकअप के लिए ले जा रही थी. वहीं, वारदात के बाद यूपी तक की टीम ने न्यूज चैनल आजतक के कैमरापर्सन नीरज से खास बात की, जिन्होंने नजदीक से पूरी वारदात को देखा था और यह सनसनीखेज घटना अपने कैमरे में कैद की थी.

यह भी पढ़ें...

कैमरापर्सन नीरज ने बताया, “अतीक और अशरफ हमारे सामने थे. बगल से पिस्टल आती है और अतीक अहमद के सिर पर पहले फायर लगता है. जैसे ही फायर लगता है…सब लोग पीछे हट जाते हैं. तीनों तरफ से घेर लिया गया था और बेतहाशा फायरिंग हो रही थी. जब फायरिंग हो रही थी तो किसी को कुछ समझ नहीं आया. फायरिंग के बाद उन्होंने (हमलावर) पिस्टल छोड़ी और हाथ खड़े किए और बोला सरेंडर-सरेंडर, फिर नारे लगाए. जैसे ही उन्होंने सरेंडर-सरेंडर बोला, पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया.”

उन्होंने आगे बताया, “मुझे इस दौरान फायर बर्न हुआ, हाथ में खरोच आई है. जब शूटर्स दोनों को मार रहे थे, तब पुलिस नदारद थी और आसपास नहीं थी. पुलिस अपनी खुद जान बचा रही थी. मैंने इस दौरान अपने कैमरे का वाइड फ्रेम खोला ताकि कुछ भी कैप्चर होने से मिस न हो जाए. इस दौरान पुलिस ने न फायर करने की कोशिश की और न ही दोनों भाइयों को बचाने की कोशिश की.”

    follow whatsapp