उत्तर प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र के दौरान शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) एक अलग ही रंग में दिखे. उन्होंने सदन में नेता विपक्ष अखिलेश यादव द्वारा लगाए गए सभी आरोपों का एक-एक करके जवाब दिया. प्रयागराज में राजू पाल हत्याकांड (Raju Pal Murder Case) के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या के मामले में सीएम योगी और अखिलेश यादव के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली. वहीं इस गहमागहमी के बीच सीएम योगी ने ‘यूपी में का बा’ का जवाब भी दिया.
ADVERTISEMENT
‘यूपी में का बा’ का सीएम योगी ने दिया जवाब
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में कहा कि कुछ लोग पूछते हैं कि ‘यूपी में का बा’ मैं बोलता हूं ‘यूपी में बाबा बा’. सीएम योगी आगे कहा. ‘मैं कुछ लोगों की परेशानी को समझता हूं. कुछ लोग उत्तर प्रदेश में हो रहे विकास को पचा नहीं पा रहे हैं, इसलिए ऐसे उनकी हताशा सामने आती रहती है.’
बता दें कि इससे पहले सीएम योगी शनिवार को विधानसभा में विपक्ष के आरोपों पर जवाब दे रहे थे. तभी राजू पाल हत्याकांड पर सीएम योगी ने कहा कि राज्य में जो अपराधी और माफियां हैं वो किसके द्वारा पाले गए हैं. वो सभी सपा के द्वारा पाले गए हैं. मुख्यमंत्री ने दावा करते हुए कहा कि माफियाओं को मिट्टी में मिला दूंगा. मुख्यमंत्री इतना कहते ही सपा प्रमुख भड़क गए. सपा के विधायकों द्वारा जमकर हंगामा किया गया और सपा के विधायक वेल में पहुंच गए. विधानसभा में सीएम योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ये पेशेवर माफियाओं और अपराधियों को सरपरस्त हैं. सीएम ने कहा कि इनके रग-रग में अपराध भरा हुआ है.
सीएम योगी और अखिलेश यादव में नोकझोंक
योगी की इस तल्ख टिप्पणी पर सपा के विधायक सदन के बीचोंबीच आ गए और नारेबाजी करने लगे. विधानसभा अध्यक्ष ने नारेबाजी कर रहे सपा विधायकों से अपने स्थान पर जाने को कहा. कुछ देर के बाद सपा सदस्य अपने-अपने स्थान पर चले गये. उसके बाद मुख्यमंत्री ने अपना भाषण दोबारा शुरू किया. इस दौरान उन्होंने कई बार सपा पर तंज किया। उन्होंने कहा कि जो लोग अभिभाषण पढ़ रहीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का सदन में सम्मान नहीं करते वे महिलाओं का सम्मान कैसे करेंगे. उन्होंने सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के ‘लड़के हैं, गलती हो जाती है’, के वक्तव्य को लेकर भी सपा पर निशाना साधा.
ADVERTISEMENT