उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने मंगलवार को कहा कि उत्तर प्रदेश का बजट लोगों की उम्मीद से बेहतर होगा.
ADVERTISEMENT
मौर्य ने पीटीआई-भाषा को बताया, “केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के साथ भाजपा की ‘डबल इंजन’ की सरकार है. उत्तर प्रदेश का बजट लोगों की उम्मीद से बेहतर होगा. जिस तरह से केंद्र का बजट आने के बाद विपक्ष बौखलाया है, यही चीज प्रदेश का बजट आने के बाद देखने को मिलेगी.”
उन्होंने दावा किया कि विपक्ष ने केंद्र के बजट को ‘‘चुनावी बजट’’ कहना शुरू कर दिया है.
उप मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘विपक्ष को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता के बारे में नहीं पता। यदि वह एक लक्ष्य रखते हैं तो उसे हासिल करने तक शांत नहीं बैठते.”
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश का बजट विधानसभा में बुधवार को पेश किया जाएगा.
ADVERTISEMENT