IPS अनिरुद्ध सिंह वो नाम जिनका हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में अनिरुद्ध सिंह पर वीडियो कॉल के माध्यम से घूस मांगने के आरोप लगे. वीडियो की जांच कराई गई तो वीडियो करीब डेढ़ साल पुराना बताया गया.
ADVERTISEMENT
अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि वीडियो डेढ़ साल पुराना है जो कि उन्होंने एक रेप मामले में आरोपी को ट्रैप करने के लिए ये बातें कहीं थी. लेकिन बाद में वीडियो वायरल हुआ और खूब राजनीति देखने को मिली. और जांच बैठा दी गई. लेकिन अब इन्हें उनके मेरठ (ग्रामीण) एसपी के पद से हटाते हुए वेटिंग लिस्ट में डाल दिया गया है.
अब पूरा मामला भी जान लीजिए
ये बाद तब की है जब वे वाराणसी के चैतगंज में ASP के पद पर तैनात थे. अनिरुद्ध सिंह की तरफ से कहा गया कि इसी दौरान सनबीम स्कूल के मालिक पर रेप का मुकदमा दर्ज हुआ था. वहीं इस मामले में आरोपी पक्ष द्वारा लगातार इन्फ्लुएंस करने का प्रयास किया जा रहा था. उसे ट्रैप करने के लिए ही ये पूरी बातचीत की गई थी. अनिरुद्ध का कहना है कि ये सभी बातें आलाधिकारियों के संज्ञान में थीं.
ये भी पढ़ें- IPS पति-पत्नी अनिरुद्ध-आरती की कहानी, एक रिश्वत वाले वीडियो तो दूसरा किराए विवाद में फंसा
इतना ही नहीं अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि वीडियो की जांच शुरू हुई. इसमें उन्हें क्लीन चिट मिल गई थी. इसके बाद उनकी पोस्टिंग एएसपी फतेहपुर फिर SP मेरठ ग्रामीण हुई थी. लेकिन जब अनिरुद्ध सिंह की ये वीडियो वायरल हुई तो जमकर सियासत देखने को मिली थी.
कांग्रेस ने भी साधा था निशाना
यूपी कांग्रेस ने भी वीडियो को ट्वीट कर निशाना साधा था. इसमें कहा था, “यह IPS अनिरुद्ध सिंह हैं, जो इन दिनों मेरठ में तैनात हैं. सरेआम एक व्यापारी से पूछ रहे हैं ‘आज कितना भेज रहे हैं?’ फिर कहते हैं, ‘मिनिमम 20 भेजिए’.” इसके आगे ट्वीट में कहा कि वैसे इतना धन अकेले पचाना है या खाकी-सफेदी से लेकर भगवाधारी तक सब मिलकर निगलने वाले हैं?
अनिरुद्ध सिंह को नहीं मिली नई तैनाती
जिसके बाद तत्कालीन डीजीपी डीएस चौहान ने मामले की जांच के आदेश दिए थे. वहीं वाराणसी पुलिस कमिश्नर को जांच का जिम्मा सौंपा गया था. लेकिन अभी तक अनिरुद्ध सिंह मेरठ के एसपी ग्रामीण के पद पर बने हुए थे लेकिन अब ये जिम्मेदारी पीपीएस कमलेश बहादुर को दे दी गई है. जबकि अनिरुद्ध सिंह को कोई नई तैनाती दिए बिना ही उन्हें वेटिंग में डाल दिया गया है. फिलहाल उनके मामले में जांच रिपोर्ट का अभी इंतजार है. ऐसे में देखना होगा कि आगे आने वाले समय में क्या कुछ निकलकर सामने आता है.
ADVERTISEMENT