उत्तर प्रदेश के कन्नौज में समाजवादी पार्टी (एसपी) के एक स्थानीय नेता द्वारा कथित तौर पर अतिक्रमण की गई सरकारी जमीन को शनिवार को बुल्डोजर से खाली करा दिया गया. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.
ADVERTISEMENT
उप जिलाधिकारी (सदर) उमाकांत तिवारी ने बताया कि 4800 वर्ग मीटर से अधिक सरकारी भूमि पर रजनीकांत यादव ने कब्जा कर लिया था. उन्होंने बताया कि शनिवार को उक्त जमीन पर से अतिक्रमण हटा लिया गया.
प्रशासन ने मुक्त कराई गई जमीन की कीमत 24 लाख रुपये आंकी है. एसपी नेता रजनीकांत यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य हैं.
अभी कुछ दिन पहले भी प्रशासन ने यादव की अवैध रूप से बनाई गई 10 दुकानों को ध्वस्त कराकर सरकारी भूमि मुक्त कराई थी, जिसकी कीमत करीब दो करोड़ रुपये आंकी गई थी.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
पूर्व विधायक और सपा नेता रोशनलाल वर्मा के परिवार की ‘अवैध इमारत’ पर चला बुल्डोजर
ADVERTISEMENT