देखिए यूपी पुलिस जब एक्टिव होकर पहुंच गई लाउडस्पीकर उतरवाने तो कानपुर में क्या-क्या हुआ

रंजय सिंह

• 03:44 PM • 31 May 2023

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में सरकार के निर्देशों के बाद तेज ध्वनि वाले लाउडस्पीकरों को उतरवाया जा रहा है. बुधवार को अलग-अलग जगहों पर…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में सरकार के निर्देशों के बाद तेज ध्वनि वाले लाउडस्पीकरों को उतरवाया जा रहा है. बुधवार को अलग-अलग जगहों पर धार्मिक स्थलों से मानक से ज्यादा लगे लाउडस्पीकरों को उतरवाया गया. साथ ही यह निर्देश भी दिए गए कि जो लाउडस्पीकर लगे हैं, उनकी आवाज भी मानकों के अनुरूप ही रखी जाए. कानपुर पुलिस ने धर्मगुरुओं के सहयोग से यह कार्रवाई की है.

यह भी पढ़ें...

जॉइंट कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि शासन के आदेश पर यह अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें सभी सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों को निर्धारित ध्वनि से ज्यादा होने पर उन्हें हटाने की कार्रवाई की जा रही है, जिससे ध्वनि प्रदूषण न फैले.

बता दें कि यूपी सरकार ने 23 अप्रैल को धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने के आदेश जारी किए थे. इलाहाबाद उच्च न्यायालय के एक आदेश पर राज्य सरकार ने राज्यव्यापी अभियान चलाया था.

सीएम योगी ने दिए थे ये निर्देश

पिछले दिनों सीएम योगी ने उच्चस्तरीय बैठक में गृह विभाग की समीक्षा की थी.इस दौरान उन्होंने कहा था कि हाल के दिनों में जनपदीय दौरों के समय मैंने अनुभव किया है कि कुछ जिलों में पुनः यह लाउडस्पीकर लगाए जा रहे हैं. यह स्वीकार्य नहीं है और तत्काल संपर्क-संवाद कर आदर्श स्थिति बनाई जाए.

    follow whatsapp