उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में सरकार के निर्देशों के बाद तेज ध्वनि वाले लाउडस्पीकरों को उतरवाया जा रहा है. बुधवार को अलग-अलग जगहों पर धार्मिक स्थलों से मानक से ज्यादा लगे लाउडस्पीकरों को उतरवाया गया. साथ ही यह निर्देश भी दिए गए कि जो लाउडस्पीकर लगे हैं, उनकी आवाज भी मानकों के अनुरूप ही रखी जाए. कानपुर पुलिस ने धर्मगुरुओं के सहयोग से यह कार्रवाई की है.
ADVERTISEMENT
जॉइंट कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि शासन के आदेश पर यह अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें सभी सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों को निर्धारित ध्वनि से ज्यादा होने पर उन्हें हटाने की कार्रवाई की जा रही है, जिससे ध्वनि प्रदूषण न फैले.
बता दें कि यूपी सरकार ने 23 अप्रैल को धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने के आदेश जारी किए थे. इलाहाबाद उच्च न्यायालय के एक आदेश पर राज्य सरकार ने राज्यव्यापी अभियान चलाया था.
सीएम योगी ने दिए थे ये निर्देश
पिछले दिनों सीएम योगी ने उच्चस्तरीय बैठक में गृह विभाग की समीक्षा की थी.इस दौरान उन्होंने कहा था कि हाल के दिनों में जनपदीय दौरों के समय मैंने अनुभव किया है कि कुछ जिलों में पुनः यह लाउडस्पीकर लगाए जा रहे हैं. यह स्वीकार्य नहीं है और तत्काल संपर्क-संवाद कर आदर्श स्थिति बनाई जाए.
ADVERTISEMENT