समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की पत्नी साधना गुप्ता (Sadhna Gupta) का रविवार को लखनऊ स्थित पिपरा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. साधना के बेटे प्रतीक यादव ने उन्हें मुखाग्नि दी. इस दौरान पिपरा घाट पर मुलायम सिंह यादव, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के मुखिया शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) समेत यादव परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे.
ADVERTISEMENT
गौरतलब है कि शनिवार को सपा के सूत्रों ने लखनऊ में बताया कि साधना गुप्ता (62) पिछले तीन महीनों से फेफड़ों के संक्रमण और अन्य बीमारियों से पीड़ित थीं जिन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने आज सुबह अंतिम सांस ली.
पार्टी सूत्रों ने बताया कि मुलायम सिंह यादव अपनी पत्नी के निधन के समय दिल्ली में थे. आपको बता दें कि साधना गुप्ता सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी थीं. यादव की पहली पत्नी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की मां मालती देवी का 2003 में निधन हो गया था.
लखनऊ: मुलायम सिंह की पत्नी साधना गुप्ता का आज दोपहर पिपरा घाट पर होगा अंतिम संस्कार
ADVERTISEMENT