‘थाला’ धोनी के आखिरी 2 तूफानी छक्कों ने किया काम खराब, बने लखनऊ की हार का कारण!

यूपी तक

• 02:53 AM • 04 Apr 2023

IPL News: रूतुराज गायकवाड़ और डेवोन कोंवे की शतकीय साझेदारी और जबर्दस्त गेंदबाजी की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स ने सोमवार को लखनऊ सुपर जाइंट्स…

UPTAK
follow google news

IPL News: रूतुराज गायकवाड़ और डेवोन कोंवे की शतकीय साझेदारी और जबर्दस्त गेंदबाजी की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स ने सोमवार को लखनऊ सुपर जाइंट्स को 12 रन से हराकर अपने गढ चेपॉक पर चार साल बाद शानदार वापसी की. आपको बता दें कि चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 217 रन बनाए. इसके जवाब में लखनऊ की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 205 रन ही बना सकी.

यह भी पढ़ें...

एमएस धोनी के 2 छक्के बने जीत-हार का अंतर

इस मैच में चेन्नई के लिए गायकवाड़ ने पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाई, तो कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 89 मीटर का छक्का जड़कर टीम के गढ चेपॉक स्टेडियम पर दर्शकों को रोमांचित कर दिया. ‘थाला’ धोनी ने दो छक्के जड़े लेकिन मार्क वुड को तीसरा छक्का जड़ने के प्रयास में तीन गेंद पर 12 रन बनाकर आउट हो गए. आपको बता दें कि कप्तान धोनी के यही 2 छक्के बाद में चलकर जीत-हार का अंतर बने, क्योंकि लखनऊ यह मैच 12 रनों से हारा.

काइल मायर्स का तूफानी अर्ध-शतक न आया लखनऊ के काम

लखनऊ के लिए काइल मायर्स ने लगातार दूसरे मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंद में आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 53 रन बनाए, जबकि निकोलस पूरन ने आखिरी ओवरों में 28 गेंद में 32 रन की पारी खेली. इनके अलावा कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका. कप्तान केएल राहुल 20 रन बनाकर आउट हो गए थे. आपको बता दें कि मैदान पर कुत्ता आने के कारण मैच कुछ मिनट विलंब से शुरू हुआ था.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

    follow whatsapp