नोएडा में अगले आदेश तक स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद, 21 नवंबर तक निर्माण कार्यों पर होगी रोक: DM

अरविंद ओझा

• 02:21 PM • 17 Nov 2021

गौतमबुद्ध नगर में वायु प्रदूषण के बढ़े स्तर के मद्देनजर स्कूल-कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान अगले आदेश तक बंद रहेंगे. जिले के डीएम सुहास एलवाई ने…

UPTAK
follow google news

गौतमबुद्ध नगर में वायु प्रदूषण के बढ़े स्तर के मद्देनजर स्कूल-कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान अगले आदेश तक बंद रहेंगे. जिले के डीएम सुहास एलवाई ने यह जानकारी दी है.

यह भी पढ़ें...

उन्होंने बताया, ”एनसीआर में बढ़ते हुए प्रदूषण को देखते हुए स्कूल-कॉलेज और शैक्षणिक संस्थानों को अग्रिम आदेश तक बंद किया गया है, लेकिन ऑनलाइन शिक्षा चलती रहेगी.”

डीएम के मुताबिक, वायु प्रदूषण के चलते और भी कुछ कदम उठाए गए हैं:

  • 21 नवंबर तक कंस्ट्रक्शन एक्टिविटीज पर रोक रहेगी, हालांकि कुछ जरूरी कंस्ट्रक्शन एक्टिविटी चलती रहेंगी.

  • वाहनों की चेकिंग की जाएगी.

  • सरकारी कर्मचारी 50 फीसदी की संख्या में आएंगे, इसके लिए रोस्टर बनाए जाएंगे.

  • वर्क फ्रॉम होम को बढ़ावा दिया जाएगा.

डीएम ने बताया कि वायु प्रदूषण को मॉनिटर किया जा रहा है, जब ये कम होगा, उसी हिसाब से स्कूल-कॉलेज खोलने पर फैसला लिया जाएगा.

नोएडा: निर्माण स्थल पर काम रुकवाने और मारपीट करने के आरोप में 12 किसानों के खिलाफ केस दर्ज

    follow whatsapp