नोएडा: नाले में शव के टुकड़े मिलने से मचा हड़कंप, लोग बोले- ये लाश किसी लड़की की है

भूपेंद्र चौधरी

• 09:17 AM • 16 Mar 2023

Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित सेक्टर 8 में एक नाले में शव के कई टुकड़े मिलने से हड़कंप मच गया है. सूचना मिलने…

UPTAK
follow google news
Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित सेक्टर 8 में एक नाले में शव के कई टुकड़े मिलने से हड़कंप मच गया है. सूचना मिलने के बाद भारी पुलिस मौके पर मौजूद है. पुलिस ने शव के टुकड़ों के कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

अब तक ये सामने आया

मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह सेक्टर 8 स्थित एक नाले में शव के टुकड़े दिखे, जिसके बाद लोगों से इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर भारी संख्या में पुलिस मौके पहुंची. लोगों का कहना है कि लाश किसी लड़की की है. हालांकि की पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. सेक्टर 8 संवेदनशील एरिया माना जाता है. ऐसे में पूरे इलाके के अंदर भारी पुलिस को तैनात किया गया है. नोएडा के बड़े अधिकारियों ने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया है.

पुलिस ने कही ये बात

डीसीपी हरिश्चंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘पुलिस को सेक्टर 8 के एक नाले में मानव अंग की सूचना मिली थी. मौके पर जाकर पुलिस बल और फॉरेंसिक की टीम ने जांच की है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. शव 4 से 5 दिन पुराना लग रहा है. मामले में वैधानिक कार्रवाई जारी है.’
यह भी पढ़ें...
    follow whatsapp