उमेश पाल हत्याकांड: आरोपियों की संपत्तियों पर चला बुल्डोजर, अतीक के करीबी पर भी कार्रवाई

पंकज श्रीवास्तव

01 Mar 2023 (अपडेटेड: 01 Mar 2023, 07:26 AM)

Prayagraj News: प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड ने उत्तर प्रदेश को हिला कर रख दिया है.अब पुलिस लगातार हत्याकांड की जड़ों तक पहुंचने की…

UPTAK
follow google news

Prayagraj News: प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड ने उत्तर प्रदेश को हिला कर रख दिया है.अब पुलिस लगातार हत्याकांड की जड़ों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. अभी तक पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल एक आरोपी को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. इसी बीच हत्याकांड के आरोपियों की संपत्तियों पर बुल्डोजर कार्रवाई भी शुरू हो गई है. 

यह भी पढ़ें...

मिली जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज विकास प्राधिकरण की तरफ से बुल्डोजर की कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि यह कार्रवाई धूमनगंज थाना क्षेत्र में की जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, अतीक के करीबी ज़फर अहमद के घर पर बुल्डोजर चलाया जा रहा है. मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात है. बताया जा रहा है कि अतीक के करीबी जफर अहमद के घर से 2 विदेशी बंदूक समेत एक तलवार भी मिली है. बता दें कि प्रयागराज विकास प्राधिकरण के दस्ते के साथ भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में ये बुल्डोजर कार्रवाई की जा रही है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी इसी संपत्ति में छिपे हुए थे. इसके बाद आरोपी फरार हो गए थे. अब तक एक आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है. इसी के साथ एक साजिशकर्ता आरोपी सदाकत खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

अतीक का नाम आ रहा सामने

बता दें कि उमेश पाल और यूपी पुलिस के सुरक्षाकर्मी की हत्या के मामले में अतीक अहमद, उसकी पत्नी और बच्चों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. बता दें कि उमेश पाल, साल 2005 में बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में अहम गवाह थे. इस मामले में अतीक पर आरोप था, जिसकी सुनवाई चल रही थी.

बीते दिनों उमेश पाल की गोली और देसी बम से हमला कर सरेआम हत्या कर दी गई थी. इस दौरान उमेश पाल की सुरक्षा में तैनात यूपी पुलिस के गनर की भी मौत हो गई थी तो वहीं दूसरे गनर की हालत गंभीर बनी हुई है.

    follow whatsapp