यूपी निकाय चुनाव में जीत के बाद बनेगी बीजेपी की ‘ट्रिपल इंजन’ सरकार: केशव मौर्य

भाषा

• 05:05 PM • 09 Apr 2023

UP Municipal Elections: उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग द्वारा रविवार शाम नगर निकाय चुनाव के लिए अधिसूचना जारी किए जाने के बाद राज्य के उप मुख्यमंत्री…

UPTAK
follow google news

UP Municipal Elections: उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग द्वारा रविवार शाम नगर निकाय चुनाव के लिए अधिसूचना जारी किए जाने के बाद राज्य के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इन चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत का भरोसा जताते हुए कहा कि ‘‘भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार’’ बनाने के लिए जनता का आशीर्वाद मिलेगा.

यह भी पढ़ें...

उन्होंने नारा दिया, ‘‘विपक्ष मुद्दा विहीन, जनता से बहुत दूर- सुशासन के लिए कमल का फूल.’’

राज्‍य निर्वाचन आयुक्‍त मनोज कुमार ने रविवार शाम राज्य में नगर निकाय चुनाव दो चरण में कराने की घोषणा की जिसके तहत चार और 11 मई को मतदान होंगे और 13 मई को मतगणना होगी.

आयोग की इस घोषणा के बाद मौर्य ने ट्वीट किया, ‘‘नगर निकाय चुनाव के ऐलान का स्वागत करता हूं! भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता चुनाव में विजय के लिए विधानसभा चुनाव के बाद से तैयारी कर रहा है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि जनता का आशीर्वाद भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार बनाने के लिए मिलेगा.’’

उन्होंने कहा, ‘‘विपक्ष मुद्दा विहीन, जनता से बहुत दूर-सुशासन के लिए कमल का फूल.’’

उन्होंने कहा कि पिछले 6 साल में ‘डबल इंजन’ की भाजपा सरकार ने सबका साथ-सबका विकास की नीति से पूरे प्रदेश सहित नगरीय क्षेत्रों में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सर्वांगीण विकास किया है.

    follow whatsapp