कांग्रेस की तरफ से यूपी में 125 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी गई है. उधर बहुजन समाज पार्टी का भी दावा है कि 250 से अधिक सीटों पर उसके उम्मीदवार तय हो चुके हैं. अब यूपी चुनावों में पहली सूची को लेकर समाजवादी पार्टी की तरफ से बड़ी खबर सामने आई है. ऐसा माना जा रहा है कि समाजवादी पार्टी पहले और दूसरे चरण के लिए अब कभी भी उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है.
ADVERTISEMENT
अखिलेश यादव ने इसे लेकर गुरुवार को एक बैठक बुलाई है. सूत्रों के मुताबिक, अभी तक की चर्चा में आरएलडी को 26 से 30, एसबीएसपी को 8 से 10, महान दल को 3 से 5, जनवादी पार्टी को 3, अपना दल (कमेरावादी) को 2, टीएमसी और एनसीपी को 1-1 सीट दी जाने की बात कही जा रही है.
आपको बता दें कि अखिलेश यादव ने बुधवार को भी सहयोगी दलों के साथ बैठक का आयोजन किया था. ऐसे में यह देखना रोचक होगा कि आखिर अखिलेश सीटों के बंटवारे को कैसे साधते हैं क्योंकि इसबार उनके पास गठबंधन सहयोगियों की काफी संख्या है.
UP चुनाव 2022: क्या अखिलेश ने BJP को मात देने के लिए उसी की रणनीति को अपनाया है? जानें
ADVERTISEMENT