यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव में वोटिंग से ठीक से पहले नेताओं के नए नए राजनीतिक रूप देखने को मिल रहे हैं. ऐसा ही एक रूप मुजफ्फरनगर में समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव का देखने को मिला. अखिलेश यादव ने मुज्जफरनगर में अपने गठबंधन सहयोगी आरएलडी चीफ जयंत चौधरी के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया.
ADVERTISEMENT
इस दौरान अखिलेश यादव ने अपनी जेब से एक लाल रंग की पोटली निकालकर दिखाई. अखिलेश यादव ने कहा कि वह लाल रंग की टोपी तो पहनते ही हैं, जेब में लाल पोटली भी लेकर चलते हैं.
आखिर लाल पोटली की कहानी क्या है?
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने पत्रकार वार्ता के दौरान लाल पोटली की कहानी भी बताई. असल में यह लाल पोटली ‘अन्न संकल्प’ की प्रतीक है. आपको बता दें कि पिछले दिनों अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के नेताओं के साथ अन्न संकल्प लिया था. यह अन्न संकल्प लखीमपुर खीरी में किसानों संग हुई हिंसा के विरोध में लिया गया है. अखिलेश ने बताया कि इस लाल पोटली में वह अन्न रखते हैं.
अखिलेश यादव ने अन्न संकल्प लेते हुए कहा था कि BJP को हराने के लिए यह संकल्प लिया जा रहा है. आपको बता दें कि लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में गाड़ी से कुचल कर किसानों की हत्या का आरोप लगा है. इस मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा समेत अन्य लोग आरोपी हैं.
ADVERTISEMENT