केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को आतंकवाद के मुद्दे पर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (एसपी) को घेरते हुये आरोप लगाया कि इन दोनों दलों ने देश में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को कमजोर करने का प्रण लिया है.
ADVERTISEMENT
शाह ने पीलीभीत में बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभा में कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने हालिया साक्षात्कार में आतंकवाद के बारे में पूछे गए एक सवाल पर कहा था कि ऐसी फिजूल बातों के लिए उनके पास वक्त नहीं है.
शाह ने कहा, ”माताओ-बहनो आप एक बात का फैसला कर लीजिए कि एक ओर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी का कहना है कि आतंकवाद पर रोक लगाना फिजूल बात है, दूसरी ओर उनके नेता सलमान खुर्शीद कहते थे कि अहमदाबाद के बम धमाकों में पकड़े गए सिमी के लोग बेगुनाह हैं, उनको छोड़ देना चाहिए. उन्होंने उनकी पैरवी भी की.”
शाह ने समाजवादी पार्टी को भी घेरते हुए दावा किया, ”अखिलेश जब सत्ता में आए तो उन्होंने संकट मोचन मंदिर पर बम धमाके और लखनऊ में बम धमाके के सभी आरोपियों को छोड़ने का वादा घोषणा पत्र में किया था. वह तो इलाहाबाद हाई कोर्ट ने दखल दे दिया तो रुक गया वरना सारे आतंकवादी छूट जाते. वोट के लालच में जो देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करते हैं, क्या ऐसे लोगों को वोट देना चाहिए? कांग्रेस और एसपी ने मिलकर इस देश में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को कमजोर करने का प्रण लिया है.”
उन्होंने कहा, ”बीजेपी आतंकवाद के खिलाफ कतई बर्दाश्त नहीं की नीति के साथ शासन में रहती है. हमारा संकल्प है कि आतंकवाद फैलाने वाला कोई भी हो, किसी भी मजहब या जाति का हो, आतंकवाद को इस देश और दुनिया से जड़ से उखाड़कर फेंक देना चाहिए.”
शाह की रैली के दौरान स्थानीय बीजेपी सांसद वरुण गांधी मौजूद नहीं थे. इससे पहले, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी रैलियों में भी वह शामिल नहीं हुए थे. वरुण ने पिछले दिनों किसानों के मुद्दे पर अपनी ही सरकार के खिलाफ कड़े तेवर अख्तियार किए थे.
पीलीभीत में बड़ी संख्या में मौजूद सिख समुदाय को लुभाने की कोशिश करते हुए गृह मंत्री ने कहा, ”महान सिख गुरुओं के बलिदान को कौन भुला सकता है.’’
‘जो बोले सो निहाल’ का नारा लगाते हुए शाह ने दावा किया कि यूपी विधानसभा चुनाव के तीनों चरणों के मतदान में एसपी और बीएसपी दोनों का ही सूपड़ा साफ हो गया है और कांग्रेस तो दूरबीन लेकर भी दिखाई नहीं पड़ती है.
UP चुनाव: अमित शाह बोले- ‘SP आई तो फिर से गुंडे-माफिया आएंगे, गरीबों के घर छीनेंगे’
ADVERTISEMENT