उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी की प्रचंड जीत के बावजूद तीन ऐसी सीट हैं, जहां उसके प्रत्याशी अपनी जमानत नहीं बचा सके. चुनाव अयोग की ओर से उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक, प्रतापगढ़ की कुंडा, जौनपुर की मल्हनी और बलिया की रसड़ा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार अपनी जमानत नहीं बचा सके.
ADVERTISEMENT
जमानत बचाने के लिए किसी उम्मीदवार को कुल मतदान के 16.66 प्रतिशत या 1/6 हिस्से के बराबर मत हासिल करना जरूरी होता है.
आयोग के आंकड़ों के मुताबिक कुंडा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी सिंधुजा मिश्र को कुल पड़े 195992 मतों में से सिर्फ 16455 (8.36 प्रतिशत) वोट मिले और उनकी जमानत जब्त हो गई.
इस सीट पर जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रत्याशी रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने जीत हासिल की. उन्हें कुल 99612 वोट मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी एसपी के गुलशन यादव को 69297 मत प्राप्त हुए.
आंकड़ों के अनुसार, मल्हनी सीट से बीजेपी उम्मीदवार कृष्ण प्रताप सिंह अपनी जमानत नहीं बचा पाए. उन्हें कुल 226321 मतों में से केवल 18319 वोट (8.01 प्रतिशत) ही प्राप्त हुए. सिंह वर्ष 2014 में जौनपुर से सांसद भी रह चुके हैं.
इस सीट पर एसपी उम्मीदवार लकी यादव ने जीत हासिल की. उन्हें 97357 वोट मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी जनता दल यूनाइटेड के धनंजय सिंह को 79830 मत प्राप्त हुए.
रसड़ा सीट को लेकर जो आंकड़ा उपलब्ध कराया गया है उसके मुताबिक, बीजेपी उम्मीदवार बब्बन को कुल पड़े 199047 मतों में से 24235 (12.08 प्रतिशत) वोट मिले जो 1/6 से कम है, लिहाजा वह अपनी जमानत नहीं बचा पाए.
रसड़ा सीट पर बहुजन समाज पार्टी के उमाशंकर सिंह ने जीत हासिल की, जिन्हें 87887 वोट प्राप्त हुए. सिंह के के निकटतम प्रतिद्वंदी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के महेंद्र को 81304 मत मिले. पूरे चुनाव में रसड़ा ही एकमात्र सीट है जहां बहुजन समाज पार्टी ने जीत दर्ज की है.
आंकड़ों की तुलना करने से पता चलता है कि जमानत बचाने के मामले में बीजेपी का रिकॉर्ड साल 2017 के मुकाबले 2022 में बेहतर रहा. 2017 में पांच सीट पर बीजेपी की जमानत जब्त हुई थी. इनमें सहसवान, गौरीगंज, रायबरेली, सादाबाद और सोरांव शामिल थीं.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी को कुल 255 सीट पर जीत हासिल हुई है, जबकि उसके सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) को 12 और निषाद पार्टी को छह सीट पर विजय प्राप्त हुई है. वहीं, समाजवादी पार्टी को 111 और उसके सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल को आठ तथा सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को छह सीट मिली हैं.
उत्तर प्रदेश विधानसभा में इस बार बदला-बदला दिखेगा दलों का नजारा, जानिए बड़ी बातें
ADVERTISEMENT