यूपी विधानसभा चुनावों के छठवें चरण के लिए बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने 54 उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में बीएसपी ने गोरखपुर के अलावा अंबेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीर नगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया और बलिया जिले की विधानसभा सीटों के लिए कैंडिडेट घोषित किए हैं.
ADVERTISEMENT
बीएसपी ने इस लिस्ट में गोरखपुर सदर सीट से ख्वाजा शमसुद्दीन का टिकट फाइनल किया है. आपको बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ भी गोरखपुर सदर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. यहीं से भीम आर्मी के चंद्रशेखर आजाद ने भी सीएम योगी को चुनौती दी है.
कौन हैं ख्वाजा शमसुद्दीन?
ख्वाजा शमसुद्दीन शहर गोरखपुर से BSP पार्टी में लगभग 20 वर्षों से काम कर रहे हैं. वह पार्टी के विभिन्न पदों में रह चुके हैं.
ख्वाजा शमसुद्दीन ने साल 2000 में पार्टी के सिंबल से गोरखपुर में पार्षद का चुनाव भी लड़ा था. वर्तमान समय में वह गोरखपुर मंडल से बीएसपी के मुख्य सेक्टर प्रभारी हैं.
आपको बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार, 4 फरवरी को गोरखपुर सदर सीट से नामांकन दाखिल किया था. इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी के यूपी चुनाव प्रभारी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और निषाद पार्टी के संजय निषाद समेत तमाम नेता मौजूद रहे.
गोरखपुर में बतौर सीएम विधानसभा चुनाव लड़ने वाले योगी दूसरे नेता, जानिए कुछ दिलचस्प बातें
ADVERTISEMENT