उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों के बीच सियासी वार पलटवार का सिलसिला लगातार जारी है. इसी क्रम में रविवार को बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जमकर निशाना साधा. दरअसल, मायावती ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के सीएम पद के चेहरे को लेकर दिए गए बयान को ‘वापस लेने’ पर तंज कसा है.
ADVERTISEMENT
बीएसपी चीफ ने ट्वीट कर कहा है,
“यूपी विधानसभा आमचुनाव में कांग्रेस पार्टी की हालत इतनी ज्यादा खस्ताहाल बनी हुई है कि इनकी सीएम की उम्मीदवार ने कुछ घंटों के भीतर ही अपना स्टैंड बदल डाला है. ऐसे में बेहतर होगा कि लोग कांग्रेस को वोट देकर अपना वोट खराब न करें, बल्कि एकतरफा तौर पर बीएसपी को ही वोट दें.”
मायावती
आपको बता दें कि शुक्रवार को प्रियंका गांधी से यूपी में कांग्रेस के सीएम चेहरे को लेकर सवाल पूछा गया था, जिसके जवाब में उन्होंने कहा, “क्या आपको किसी और का चेहरा दिख रहा है? कांग्रेस पार्टी की तरफ से…तो फिर, सब जगह मेरा ही तो चेहरा दिख रहा है.” हालांकि, बाद में प्रियंका ने अपने इस बयान पर सफाई देते हुए कहा, “
“…मैं ये नहीं कह रही हूं कि CM का चेहरा मैं ही हूं, वो मैंने चिढ़ कर कह दिया क्योंकि बार-बार वो ही सवाल पूछे जा रहे हैं.”
प्रियंका गांधी
मायावती ने बीजेपी पर भी साधा निशाना
रविवार को ही मायावती ने अपने एक और ट्वीट में कहा, “यूपी में कांग्रेस जैसी पार्टियां लोगों की नजर में वोट काटने वाली पार्टियां हैं. ऐसे में बीजेपी को यूपी की सत्ता से बाहर करके यहां सर्वसमाज के हित में व इनके जाने-परखे नेतृत्व वाली सरकार की जरूरत है, जिसमें बीएसपी का स्थान वास्तव में नंबर-1 पर है.”
UP चुनाव 2022: ‘देश के सबसे लंबे’ शख्स ने थामा एसपी का दामन, जानिए कौन हैं ये
ADVERTISEMENT