‘जिन्हें पाक दुश्मन नहीं लगता… उनकी शिक्षा पर क्या ही कहा जाए’, CM का अखिलेश पर निशाना!

यूपी तक

• 12:18 PM • 25 Jan 2022

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 25 जनवरी को एक ट्वीट किया है, जिसे समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाने के…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 25 जनवरी को एक ट्वीट किया है, जिसे समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाने के तौर पर देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें...

इस ट्वीट में सीएम योगी ने कहा, “जिन्हें पाकिस्तान दुश्मन नहीं लगता, जिन्ना दोस्त लगता है. उनकी शिक्षा-दीक्षा और दृष्टि पर क्या ही कहा जाए. वह स्वयं को समाजवादी कहते हैं, लेकिन सत्य यही है कि इनके नस-नस में ‘तमंचावाद’ दौड़ रहा है.”

दरअसल, बीजेपी अखिलेश यादव के पाकिस्तान वाले बयान पर लगातार हमलावर है.

अखिलेश ने क्या बयान दिया था?

अंग्रेजी अखबार द इकनॉमिक टाइम्स के मुताबिक, हाल ही में दिए उसको इंटरव्यू में जब अखिलेश यादव से पूछा गया- भारत में चीनी निवेश पर आपके क्या विचार हैं? तो उन्होंने जवाब दिया, ”इस पर डॉ. (राम मनोहर) लोहिया और नेताजी (मुलायम सिंह यादव) का स्पष्ट दृष्टिकोण था. हमारा असली दुश्मन चीन है. पाकिस्तान हमारा राजनीतिक दुश्मन है, लेकिन बीजेपी अपनी वोट पॉलिटिक्स की वजह से सिर्फ पाकिस्तान पर निशाना साधती है…निवेश के मोर्चे पर, हम चीन के साथ व्यापार करने को मजबूर हैं. यह एक मुश्किल स्थिति है, जहां हमें अपने सबसे बड़े दुश्मन के साथ व्यापार करना पड़ रहा है. हमें अपने उद्योगों को मजबूत करने की जरूरत है. बिजनेस के साथ साथ फौज भी चलती है.”

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी अखिलेश के इस बयान की तीखी आलोचना की थी. उन्होंने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था , “सपा के नेता अखिलेश यादव ने एक अखबार में साक्षात्कार में कहा कि वह पाकिस्तान को भारत का असली दुश्मन नहीं मानते. उन्होंने कहा कि भाजपा वोट की राजनीति के लिए पाकिस्तान को हमारा दुश्मन बताती है.”

पात्रा ने कहा था, “मैं अखिलेश जी से पूछना चाहता हूं कि कश्मीर के जो भाई बहन पाकिस्तान द्वारा भेजे गए आतंकियों से मारे जाते हैं, क्या वो भारतीय नहीं हैं? जिन्ना से जो करे प्यार, वो पाकिस्तान से कैसे करे इनकार. जिन्ना का नाम लेकर उतरे थे और वो आज पाकिस्तान पर पहुंच गए.”

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

UP चुनाव: अखिलेश पर हमलावर हुई BJP, कहा- ‘पाकिस्तान को लेकर दिए बयान पर मांगें माफी’

    follow whatsapp