UP चुनाव: 4 फेज की वोटिंग के बाद क्या है BJP की स्थिति? जानिए CM योगी का जवाब

यूपी तक

• 01:36 PM • 24 Feb 2022

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के बीच यूपी तक से खास बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने कहा, ”फिर…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के बीच यूपी तक से खास बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने कहा, ”फिर एक बार 300 पार, यह बीजेपी का लक्ष्य है. चार चरणों में 200 के आसपास सीटों का रुझान है, पांचवें के बाद सवा 200 और छठे-सातवें तक आंकड़ा 300 पार जाएगा.”

यह भी पढ़ें...

सीएम योगी ने अयोध्या में बन रहे राम जन्मभूमि मंदिर को लेकर कहा, ”अयोध्या हमारी आस्था का केंद्र है, रामलला का भव्य मंदिर बन रहा है जिसका देश को इंतजार था. प्रधानमंत्री मोदी ने वह किया जो 500 साल में नहीं हुआ.”

इसके आगे उन्होंने कहा, ”अब जनता की बारी है… जनसैलाब पीएम के कामों के प्रति उसका आशीर्वाद दिखाता है.”

बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने कहा, ”हमने गोमाता को काटने ना देने का संकल्प लिया था. अवैध बूचड़खाने बंद हुए हैं.”

उन्होंने कहा कि ‘हम गोशालाओं के माध्यम से प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देंगे, गोमाता को कटने नहीं देंगे.’

सीएम योगी ने कहा, ”प्राकृतिक खेती के जरिए किसान को उचित दाम मिलेगा, बजट में प्रधानमंत्री ने इसका प्रावधान भी किया है.”

बता दें कि यूपी के मौजूदा विधानसभा चुनाव के लिए अभी तक 4 फेज की वोटिंग हो चुकी है और 3 चरण का मतदान बाकी है.

UP चुनाव: पांचवें फेज में किस पार्टी से सबसे ज्यादा दागी उम्मीदवार? जानिए बड़ी बातें

    follow whatsapp