कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को 28 और उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. कांग्रेस की इस लिस्ट में 10 महिलाओं के नाम शामिल हैं. आपको बता दें कि यह राज्य में कांग्रेस उम्मीदवारों की आठवीं सूची है.
ADVERTISEMENT
कांग्रेस की आठवीं सूची के मुताबिक, मनकापुर विधानसभा सीट से पार्टी ने कमला सिसोदिया की जगह संतोष कुमारी को टिकट दिया है.
आपको बता दें कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के नेतृत्व में पार्टी इस बार यूपी में महिला केंद्रित चुनावी कैंपेन पर काम कर रही है. कांग्रेस ने इसके लिए ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ का नया नारा गढ़ा है. कांग्रेस ने वादा किया है कि यूपी विधानसभा चुनाव में वह 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देगी.
गौरतलब है, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव सात चरणों में होगा. पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को और सातवें एवं अंतिम चरण का मतदान सात मार्च को होगा. वहीं, वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.
भर्ती निकालने की बात करने वालों को वोट दें, ‘चर्बी-गर्मी’ वालों को करें खारिज: प्रियंका
ADVERTISEMENT