उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक इंटरव्यू में कई अहम सवालों के जवाब दिए हैं.
ADVERTISEMENT
न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में जब सीएम योगी से पूछा गया कि क्या उनकी प्रधानमंत्री बनने की भी कोई महत्वाकांक्षा है? तो इस पर उन्होंने कहा, “मैं बीजेपी का एक सामान्य कार्यकर्ता हूं और पार्टी जो भी काम देती है, वह मैं करता हूं. मैंने कभी किसी पद या कुर्सी की चाहत नहीं रखी.”
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी का मुख्य प्रतिद्वंदी कौन है, इस सवाल पर सीएम योगी ने कहा, “हमारे सामने कोई भी चुनौती नहीं है. बाकी दल दूसरे स्थान के लिए संघर्ष कर रहे हैं. हमारे पास 80 प्रतिशत मतदाताओं के बीच मजबूत जनाधार है. बाकी दल बचे हुए 20 प्रतिशत के लिए एक दूसरे से मुकाबला कर रहे हैं.”
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के चेहरे के तौर पर पेश किए जा रहे योगी ने समाजवादी पार्टी के ‘नई सपा’ होने के दावे पर कहा, ‘‘अपराधी और माफिया तत्वों को टिकट देकर और आतंकवादियों की मदद करके सपा ने यह साफ कर दिया है कि वह रत्ती भर भी नहीं बदली.’’
गोरखपुर नगर सीट से अपने चुनाव के बारे में पूछे जाने पर सीएम योगी ने कहा कि उन्हें इसकी चिंता नहीं है. उन्होंने कहा, “मुझे क्यों चिंता होनी चाहिए? यह बीजेपी की परंपरागत सीट है और लोग खुद पार्टी के लिए चुनाव लड़ रहे हैं.”
बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव के तहत तीन चरणों का मतदान हो चुका है, बाकी 4 फेज की वोटिंग होने वाली है. 10 फरवरी को पहले, 14 फरवरी को दूसरे, 20 फरवरी को तीसरे फेज का मतदान हुआ है. वहीं 23 फरवरी को चौथे, 27 फरवरी को पांचवें, 3 मार्च को छठे और 7 मार्च को सातवें चरण का मतदान होना है. 10 मार्च को इस चुनाव के वोटों की गिनती होगी.
UP इलेक्शन 2022: अखिलेश बोले- ‘मैं पहला चुनाव देख रहा हूं, जहां जनता चुनाव लड़ रही है’
ADVERTISEMENT