उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की सियासी सरगर्मियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार, 22 फरवरी को बहराइच में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान वह विपक्ष पर जमकर हमलवार रहे.
ADVERTISEMENT
अहमदाबाद ब्लास्ट केस में आए फैसले को लेकर पीएम मोदी ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, “समाजवादी सरकार आतंकी संगठनों पर प्रतिबंध लगाने तक के खिलाफ थी. इसलिए मैं कहता हूं…जो लोग देश की नहीं सोच सकते, देश की सुरक्षा को ताक पर रखते हैं, वो यूपी का कभी भला नहीं कर सकते. जिन लोगों पर यूपी में एक नहीं बल्कि कई-कई बम धमाकों के आरोप था. ये लोग उन आतंकवादियों को जेल से रिहा करने के लिए पक्का निर्णय करके बैठे थे.”
उन्होंने कहा, “जिन लोगों पर यूपी में एक नहीं बल्कि कई-कई बम धमाकों का आरोप था, ये लोग उन आतंकवादियों को जेल से रिहा करने का पक्का निर्णय करके बैठै थे. ये आतंकवादियों पर मुकदमा तक नहीं चलाना चाहते थे.”
पीएम ने कहा, “अभी 2 दिन पहले अहमदाबाद के न्यायालय ने अनेक लोगों को फांसी की सजा सुनाई, जिन्होंने बम धमाके करके निर्दोषों को मार दिया था. ये न्यायालय ने सही काम किया, हमें न्यायपालिका का सम्मान करना चाहिए. लेकिन ये चुप बैठे हैं.”
उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश आज विकास के जिस रास्ते पर चल पड़ा है, उसमें डबल इंजन की सरकार उतनी ही जरूरी है. मैंने 2014 से लेकर 2017 तक इन घोर परिवारवादियों का, उनका कामकाज, उनका कारोबार, उनके कारनामें बहुत करीब से देखा है. दु:ख होता है जब अपने स्वार्थ के लिए घोर परिवारवादियों की सरकारें जनता के हित को ही स्वाहा कर देती हैं.”
पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “वैक्सीन को लेकर इन लोगों ने आप लोगों को उकसाया कि ये तो भाजपा की वैक्सीन है, भाजपा के कमल वाली वैक्सीन है, इसलिए वैक्सीन मत लगाओ. जैसे वैक्सीन में आपने उनकी बातें नहीं सुनी, वैसे चुनाव में भी उनकी बातें मत सुनना.”
उन्होंने कहा, “आपने हमारी बात मानी और टीका लगवाया, मैं आप का धन्यवाद करता हूं और तो और इन लोगों ने तस्वीरें दिखाकर यूपी को बदनाम करने का भी काम किया.”
एक बार फिर छुट्टा जानवरों का मुद्दा उठाते हुए पीएम ने कहा, “यूपी के किसानों को छुट्टा जानवरों से हो रही दिक्कतों को हम गंभीरता से ले रहे हैं. हमने रास्ते खोजे हैं और मैं आपकी इस चिंता को पूरी तरह समझता हूं और आपको बताता हूं कि मैं रास्ता खोजकर लाया हूं.”
उन्होंने कहा, “10 मार्च को आचार संहिता समाप्त होने के बाद, नई सरकार बनने के बाद योगी जी के नेतृत्व में उन सारी नई योजनाओं को हम लागू कर देंगे.”
मोदी ने कहा, “हमारे देश के एक प्रधानमंत्री सार्वजनिक रूप से बोले थे, उन्होंने कहा था कि मैं दिल्ली से 1 रुपया भेजता हूं, तो गरीब के घर में सिर्फ 15 पैसे पहुंचते हैं. तो ये 85 पैसे किसकी जेब में जाते थे?”
उन्होंने आगे कहा, “अब मैंने पक्का कर लिया कि गरीब के खाते में दिल्ली से मैं एक रुपया भेजूंगा, तो बीच में कोई हाथ नहीं लगाएगा, 100 के 100 पैसे पहुंचेंगे. अब जिनकी दुकानें बंद हो गई, उनको तो मेरे ऊपर गुस्सा आएगा ही.”
UP चुनाव: PM मोदी बोले- ‘जो पहले सरकार में थे, उनका एक ही एजेंडा था- यूपी को लूटो’
ADVERTISEMENT