उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के बीच शनिवार, 26 फरवरी को पूर्व सांसद डिंपल यादव और राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने जौनपुर के मड़ियाहूं और मछलीशहर में समाजवादी पार्टी के ‘कार्यकर्ता सम्मेलनों’ को संबोधित किया.
ADVERTISEMENT
डिंपल यादव ने कहा, “किसानों की आमदनी तो दोगुनी नहीं हो पाई है, लेकिन महंगाई दोगुनी और कमाई आधी जरूर हो गई है. किसानों को सांड की समस्या से जूझना पड़ रहा है.”
डिंपल ने लोगों से पूछा कि क्या हमारे युवाओं के पास कोई नौकरी है? कितने पेपर लीक हो गए और परीक्षाएं निरस्त हो गईं? उन्होंने कहा, “क्या कोई भी उपयोगी मुख्यंमत्री ऐसा करेगा, जहां के प्रदेश के युवा बेराजगार घूम रहे हैं, जहां पर हमारी माताएं-बहनें अपने आपको सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हैं.”
पूर्व सांसद ने कहा, “यूपी में 2017 की तुलना में महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराध बढ़े हैं. हमने हाथरस, उन्नाव की बेटियों के साथ क्या हुआ है, देखा है.”
डिंपल यादव ने बीजेपी के परिवारवाद के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि ये बिना परिवार वाले लोग परिवार वालों पर महंगाई के दर्द को क्या समझेंगे.
उन्होंने कहा, “कोरोना काल में सरकार ने अपनी आंखें मूंद ली थीं. लोगों की मौतें ऑक्सीजन की कमी से हुईं, लेकिन इस सरकार को कोई पछतावा नहीं है. इन्होंने सफेद झूठ बोला कि ऑक्सीजन की कोई कमी यूपी में नहीं हुई है. लेकिन जिन लोगों ने अपने परिवार के लोगों को खोया है, उनके दुख-दर्द को बिना परिवार वाले लोग क्या समझेंगे?”
वहीं अपने संबोधन में जया बच्चन ने एसपी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के लिए कविता पढ़ी. उन्होंने ‘अखिलेश की अकल’ शीषर्क से एक कविता पढ़ी.
उन्होंने कहा,
“यूपी को एक्सप्रेसवे की किसने दिखाई शकल-अखिलेश की अकल.
लैपटॉप देकर किसने संवारा बच्चों का कल-अखिलेश की अकल.
सैफई से सहारनपुर तक विकास में कौन हुआ सफल-अखिलेश की अकल.
सही दामों में बिकवाएगी किसानों की फसल-अखिलेश की अकल.
उखाड़ देगी हर कोने से सड़े हुए कमल-अखिलेश की अकल.
हर धर्म जात को एक साथ लेकर चल रही है-अखिलेश की अकल.
यूपी की हर समस्या का एक ही है हल-अखिलेश की अकल.”
जया बच्चन ने कहा, “जब-जब महिलाओं पर संकट की बात आई, संसद में बीजेपी से किसी भी सांसद ने कुछ आवाज नहीं उठाई. कांग्रेस वालों ने भी नहीं उठाई.”
उन्होंने बीजेपी नेताओं के परिवारवाद के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा, “वे कहते हैं कि ये परिवारवादी लोग हैं, अरे आप लोगों को परिवार से क्या मतलब, आप तो सब कुछ छोड़ चुके हैं, बैठे हुए हैं जोगी बनकर, ढोंग कर रहे हैं. आप लोगों को इस प्रदेश के लोग कभी माफ नहीं करेंगे.”
UP चुनाव: CM योगी के कपड़ों के रंग का जिक्र कर डिंपल ने कसा तंज, BJP ने किया पलटवार
ADVERTISEMENT