पहले चरण में समाजवादी पार्टी गठबंधन को मिलेंगी कितनी सीट? डिंपल यादव ने बता दिया

यूपी में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर अब स्लॉग ओवरों की बैटिंग चल रही है. समाजवादी पार्टी अपने गठबंधन सहयोगियों के साथ कदम-कदम पर बीजेपी…

UPTAK
follow google news

यूपी में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर अब स्लॉग ओवरों की बैटिंग चल रही है. समाजवादी पार्टी अपने गठबंधन सहयोगियों के साथ कदम-कदम पर बीजेपी और योगी सरकार को घेर रही है. इस बीच पूर्व सांसद और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने पहले फेज के चुनावों में एसपी गठबंधन की सीटों को लेकर अपना आकलन दिया है.

यह भी पढ़ें...

आपको बता दें कि यूपी विधानसभा चुनावों में पहले फेज के लिए 10 फरवरी को वोटिंग होनी है. इस फेज में यूपी विधानसभा की कुल 403 सीटों में से 58 सीटों के लिए मतदान होना है. डिंपल यादव ने दावा किया है कि समाजवादी पार्टी गठबंधन को इन 58 सीटों में से 50 सीटों पर जीत मिलेगी.

डिंपल यादव ने शुक्रवार को मिर्जापुर में मां विंध्यावासिनी के दरबार पहुंचकर दर्शन पूजन किया. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की लहर से भाजपा बौखला गई है, पूर्वांचल में भी सपा को बेहतर सफलता मिलेगी.

डिंपल यादव की मंदिर पहुंचने की जानकारी पब्लिक नहीं की गई थी. दर्शन-पूजन के बाद डिंपल वाराणसी लौट गईं.

इस दौरान डिंपल यादव ने कहा, “जैसे-जैसे चुनाव बढ़ रहा है, सीटें डिसाइड हो रही हैं. अभी पश्चिम यूपी में सपा गठबंधन 50 सीटें जीत रहा है. जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा चुनाव, प्रदर्शन और अच्छा होगा.”

यूपी चुनाव: अखिलेश-जयंत सहित 400 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

    follow whatsapp