UP चुनाव: Zee News-Design Boxed के एग्जिट पोल में BJP को बहुमत, SP-BSP को कितनी सीटें?

यूपी तक

• 03:27 PM • 07 Mar 2022

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के आखिरी और सातवें चरण का मतदान 7 मार्च को संपन्न हो गया है. 10 मार्च को नतीजे आएंगे. इससे…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के आखिरी और सातवें चरण का मतदान 7 मार्च को संपन्न हो गया है. 10 मार्च को नतीजे आएंगे. इससे पहले Zee News-Design Boxed ने अपने एग्जिट पोल की नतीजे घोषित कर दिए हैं. आइए आपको इसके नतीजे विस्तार से बताते हैं.

यह भी पढ़ें...

किसे कितनी सीटें मिलने का अनुमान?

एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी गठबंधन को 223-248, एसपी गठबंधन को 138-157, बीएसपी को 5-11, कांग्रेस को 4-9 और अन्य को 3-5 सीटें मिलने का अनुमान है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा की कुल 403 सीटें हैं. प्रदेश में सरकार बनाने के लिए कम से कम 202 सीटें जरूरी हैं.

2017 में क्या थे नतीजे?

यूपी विधानसभा चुनाव 2017 के परिणाम में बीजेपी गठबंधन को 325, समाजवादी पार्टी (एसपी) को 47, बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) को 19, कांग्रेस को 7 सीटों पर जीत मिली थी. गौरतलब है कि एसपी और कांग्रेस ने गठबंधन के तहत चुनाव लड़ा था.

(हालांकि, यह जरूरी नहीं है कि एग्जिट पोल के नतीजों की झलक वास्तविक चुनाव परिणाम में दिखे. चुनाव आयोग की तरफ से जारी किए गए परिणाम ही मान्य होते हैं.)

    follow whatsapp