दुर्लभ हिमालयन गिद्ध के बाद अब कानपुर में मिला सफेद उल्लू, वन विभाग ने कब्जे में लिया
चार दिन पहले कानपुर जिले के ईदगाह कब्रिस्तान में हिमालय का विलुप्त सफेद गिद्ध मिला था. आज कानपुर के नवीन मार्केट में एक सफेद उल्लू…
ADVERTISEMENT
चार दिन पहले कानपुर जिले के ईदगाह कब्रिस्तान में हिमालय का विलुप्त सफेद गिद्ध मिला था.
आज कानपुर के नवीन मार्केट में एक सफेद उल्लू पाया गया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ये सफेद उल्लू कहां से आया है, किसी को नहीं पता है.
सुबह लोगों ने उल्लू को दुकान की खिड़की पर बैठे देखा.
ADVERTISEMENT
वहीं, उल्लू को देखने के लिए मार्केट में लोगों की भीड़ जुट गई है.
सफेद उल्लू के पाए जाने की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उल्लू को अपने कब्जे में ले ली.
ADVERTISEMENT
बताया जा रहा है कि सफेद उल्लू को चिड़ियाघर को सौंपा जाएगा.
ADVERTISEMENT