मेरठ: सूखे पड़े तालाब में मिली सुरंग नुमा आकृति, अब पुरातत्व विभाग करेगा कार्बन डेटिंग
मेरठ के हस्तिनापुर के पास मवाना क्षेत्र में एक सूखे पड़े तालाब में सफाई के दौरान एक सुरंग नुमा एक आकृति मिली है. इसको देखने…
ADVERTISEMENT
मेरठ के हस्तिनापुर के पास मवाना क्षेत्र में एक सूखे पड़े तालाब में सफाई के दौरान एक सुरंग नुमा एक आकृति मिली है.
इसको देखने के लिए वहां लोगों की भीड़ लग रही है और यह आकृति इलाके में चर्चा का विषय बन गई है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि यह तालाब मवाना स्थित रोडवेज बस स्टैंड के सामने हस्तिनापुर रोड पर है.
मवाना एसडीएम अखिलेश यादव ने निरीक्षण कर कहा कि यहां सुरंग नुमा आकृति मिली है, जिसकी बनावट से प्रतीत हो रहा है कि यह काफी पुरानी है.
ADVERTISEMENT
बकौल एसडीएम, “इस संबंध में पुरातत्व विभाग से बात की गई है. पुरातत्व विभाग के लोग यहां आ रहे हैं. “
एसडीएम ने कहा, “यहां से सैंपल लिए जाएंगे और कार्बन डेटिंग के माध्यम से यह पता लगाया जाएगा कि यह सुरंग कितनी पुरानी है.”
ADVERTISEMENT
एसडीएम अखिलेश यादव के मुताबिक, “इस तालाब का एक पौराणिक महत्व रहा है. इस तरीके की अन्य सुरंग भी होने की संभावना है.”
वहीं, क्षेत्र के कुछ लोगों का मानना है कि यह महाभारत कालीन सुरंग हो सकती है. वहीं, कुछ कह रहे हैं कि यह सेना के आराम करने की जगह भी हो सकती है.
ADVERTISEMENT