यूपी में बारिश को तरसे लोग, बुजुर्ग महिलाओं ने बैलों की जगह खुद हल चलाकर किया ये टोटका
यूपी में मानूसन की बेरुखी से सूखे के आसार हो गए हैं. ऐसे में लोग तरह-तरह के टोटके कर इंद्रदेव की मिन्नतें कर रहे हैं.…
ADVERTISEMENT
यूपी में मानूसन की बेरुखी से सूखे के आसार हो गए हैं. ऐसे में लोग तरह-तरह के टोटके कर इंद्रदेव की मिन्नतें कर रहे हैं.
इटावा में बरसात नहीं होने पर महिलाएं ने खेतों में हल चलाकर इंद्रदेव की मिन्नतें करती नजर आईं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
जसवंतनगर तहसील के ग्राम भदौरा में बुजुर्ग महिलाएं खेतों में हल चलाती और गीत गाती नजर आईं.
महिलाओं ने बताया कि ये परंपरा पुराने जमाने से चली आ रही है. बारिश नहीं होने पर ऐसा किया जाता है.
ADVERTISEMENT
इस बार भी बुजुर्ग महिलाएं इकट्ठी हुईं और ढोलक-मजीरा बजाकर गीत गाती हुई खेत में हल चलाया.
इस टोटके में खास बात ये है कि सूखे खेतों में बैलों की जगह खुद बुजुर्ग महिलाओं को हल को पकड़ा और खींचा.
ADVERTISEMENT
करीब दो दर्जन महिलाओं ले हल की पूजा कर इंद्रदेव से मिन्नतें मांगी.
गांव की ही बुजुर्ग महिला रामश्री ने बताया कि खेत सूख गए हैं, खेती पिछड़ गई है.
यहां क्लिक करके देखिए… महराजगंज में विधायक को ही कीचड़ से नहलाकर महिलाओं ने किया टोटका
ADVERTISEMENT