लोगों को फोन मिला पूछ रहे ऊर्जा मंत्री एके शर्मा, ‘भाई साहब समस्या का समाधान हुआ या नहीं?’
यूपी सरकार के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा इन दिनों विभिन्न जिलों के विद्युत केंद्रों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं. इसी कड़ी में मंत्री एके…
ADVERTISEMENT
यूपी सरकार के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा इन दिनों विभिन्न जिलों के विद्युत केंद्रों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं.
इसी कड़ी में मंत्री एके शर्मा ने गुरुवार को लखनऊ और सीतापुर स्थित विद्युत केंद्रों का दौरा किया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
लखनऊ स्थित एक विद्युत उपकेंद्र पर उन्होंने खुद फोन कर एक बिजली उपभोक्ता से उनके समस्या की स्थिति जानी और समस्या के समाधान होने पर उन्हें बधाई भी दी.
फोन पर ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने अपनी पहचान बताई और बिजली उपभोक्ता से पूछा कि भाई साहब, आपने पोल से लाइट नहीं आने की शिकायत की थी, क्या आपकी समस्या दूर हो गई?
ADVERTISEMENT
इसके बाद फोन पर दूसरे तरफ से बिजली उपभोक्ता ने जवाब दिया कि उनकी समस्या का समाधान हो गया.
बिजली उपभोक्ता के जवाब के बाद मंत्री ने उन्हें मुबारकबाद देते हुए कहा कि वे अन्य लोगों से बोले कि अगर उन्हें भी इस तरह की समस्याएं हैं तो वे आकर समाधान करवा लें.
ADVERTISEMENT
लखनऊ के बाद ऊर्जा मंत्री सीतापुर जिले के लिए रवाना हो गए.
सीतापुर पहुंचने के बाद मंत्री ने सिधौली के 33/11 पावर हाउस का औचक निरीक्षण किया.
इसके बाद समाधान पंजिका में निस्तारित समस्याओं के उपभोक्ताओं से बात की.
ADVERTISEMENT